48 हजार नए वोटर्स पहली लोकसभा चुनाव में करेंगे प्रतिभाग

PRAYAGRAJ: लोकसभा इलेक्शन 2019 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 18 साल या इससे अधिक उम्र के हैं और पहली बार वोट देना चाहते हैं तो बिना देरी किए मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा लें। इसके लिए इलेक्शन से पहले आखिरी मौका दिया जा रहा है। इसके साथ ही वोटर्स को वीवीपैट और ईवीएम का डेमो भी दिया जा रहा है।

ऑनलाइन करिए आवेदन

एक सितंबर से 30 नवंबर 2018 में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चला

48000 नए वोटर्स का नाम जोड़ा गया

एक फरवरी से पुन: मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है।

इलेक्शन नामिनेशन से एक दिन पहले तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाया जा सकता है

कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय से फार्म छह भी प्राप्त कर सकते हैं।

सात सेकंड तक दिखती है पर्ची

निर्वाचन कार्यालय पर ही वोटर्स को जागरूक करने के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन का डेमो दिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि वीवीपैट में सात सेकंड के लिए पर्ची नजर आती है।

आप देख सकते हैं कि किसको वोट दिया गया है।

अब तक हजारों लोगों को इस डेमो के जरिए जागरुक किया गया है।

यंगस्टर्स को इस बारे में बारीकी से बताया जा रहा है।

4428406

31 जनवरी तक कुल जिले में वोटर्स

6886509

जिले की कुल पापुलेशन

3622069

मेल पापुलेशन

3264440

फीमेल पापुलेशन

64.31

परसेंट वोटर्स रेशियो

2426374

कुल मेल वोटर्स

2001520

कुल फिमेल वोटर्स

66.99

परसेंट मेल वोटर्स रेशियो

61.31

परसेंट फीमेल वोटर्स रेशियो

नामिनेशन से पहले तक लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा सकते हैं। ऑनलाइन भी इसका आप्शन उपलब्ध है। अभियान में 48 हजार नए वोटर्स जाड़े गए हैं।

केके बाजपेई, एडीओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive