लंदन में एक आदमी ने ब्रिटेन का सबसे बड़ा चूहा पकड़ने का दावा किया है। बताते हैं इस चूहे की लंबाई चार फुट है और इसका वजन 25 पाउंड है।


जहर से हुई थी मौतलंदन के हेकने में एक गैस वर्कर ने काफी बड़ा चूहा पकड़ा है। इस आदमी का कहना है कि वह एक प्ले पार्क की सफाई कर रहा था तभी उसे एक कोने में चूहा दिखाई पड़ा। पास जाकर देखा तो वह इतना बड़ा था कि वह व्यक्ित हैरान रह गया। चूहे की लंबाई तकरीबन चार फुट की थी और उसकी जहर खाने से मौत हो चुकी थी। गैस इंजीनियर टोनी स्िमथ ने अपने साथी जेम्स ग्रीन को इस चूहे के साथ फोटो खिंचाने को कहा और यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। साइज को लेकर सस्पेंस
इस बड़े चूहे की तस्वीर सामने आने के बाद इसके साइज को लेकर बहस शुरु हो गई है। लिवरपुल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेन हर्स्ट ने बताया कि, इस तरह के चूहे पालतू होते हैं। यही नहीं ये चूहे काफी समझदार भी होते हैं।  इस मरे हुए चूहे की फोटो देखकर कुछ लोगों ने दावा किया है कि यह तस्वीर में जितना बड़ा दिख रहा है रियल में उतना बड़ा नहीं है। क्योंकि इसकी फोटो काफी नजदीक से खींची गई है जिसके कारण वह अपने रियल साइज से भी काफी बड़ा दिख रहा है। Courtesy : dailymail.co.ukinextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari