RANCHI: बुधवार को पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को अरेस्ट किया है। चान्हो थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में 100 से अधिक पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। तस्कर दो बड़े कंटेनर में भरकर जानवरों को बंगाल ले जा रहे थे। पुलिस ने पांचों को तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

बंगाल ले जाए जा रहे थे पशु

एसएसपी अनीश गुप्ता को सूचना मिली थी कि जानवरों की एक बड़ी खेप लोहरदगा से रांची के रास्ते बंगाल भेजी जा रही है। सभी पशुओं को दो बड़े कंटेनर में ले जाने की प्लानिंग तस्करों ने की थी। पशु तस्करों के आने की सूचना मिलते ही बुधवार देर रात से ही लोहरदगा से रांची आने वाली हर सड़क पर पुलिस बल को सादे लिबास में तैनात कर दिया गया था। हर बड़े ट्रक और कंटेनर की चेकिंग की जा रही थी। सुबह के चार बजे के करीब लोहरदगा वाली सड़क से दो कंटेनर एक साथ आते दिखाई पड़े। आनन-फानन में पुलिस की टीम ने कंटेनर को चारों तरफ से घेर लिया और रुकने का इशारा किया। पुलिस की संख्या ज्यादा देख कंटेनर चालक ने बीच सड़क पर ही कंटेनर रोक दिया। तलाशी के दौरान दोनों कंटेनर से 100 से ज्यादा पशु बरामद किए गए। इस दौरान पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Posted By: Inextlive