सरकार के नोटबंदी फैसले के बाद सबसे ज्‍यादा नुकसान ब्‍लैक मनी रखने वालों को हुआ है। ऑफिस या तिजोरी में लाखों-करोड़ों रुपये छुपाए रखने वाले लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती ब्‍लैक मनी को व्‍हॉइट करने की है। कुछ लोगों का पैसा तो रद्दी हो गया लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपना काला धन सफेद करने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...


2. दूसरे व्यक्ित के एकाउंट का इस्तेमाल :ब्लैक मनी को व्हॉइट करने के लिए लोग दूसरों के बैंक एकाउंट का भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्लैक मनी वाले लोग अपने जानकार लोगों के एकाउंट में 2.5 लाख रुपये तक डालकर काले धन को सफेद कर रहे हैं। यही नहीं इसमें जन-धन एकाउंट का भी इस्तेमाल हो रहा है।4. मनी लांड्रिंग फर्म :कुछ चार्टेड एकाउंटेंट मनी लांड्रिंग फर्म चलाते हैं। ये ब्लैक मनी को व्हॉइट में कंवर्ट करने के लिए माहिर माने जाते हैं। ये ब्लैकमनी को हाइवे ट्रांसपोर्ट जैसे कारोबार में लगाते हैं तो सिर्फ कैश में डील करते हैं। ऐसे में इन सीए को बैक डेट में जाकर ट्रांजैक्शन दिखाना मुश्किल नहीं होता। 5. किसानों का हो रहा इस्तेमाल :
यह तो आपको पता होगा कि एग्रीकल्चर इनकम पर सरकार कोई टैक्स नहीं लेती। ऐसे में लोग किसानों को पैसा देकर ब्लैक मनी को व्हॉइट कर सकते हैं। किसान आसानी से कह सकता है कि उसने नोट बैन से पहले फसल बेची है उससे यह रकम मिली है।Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari