-हीरा हलवाई चौराहे के पास की है छात्रा, नैनी एरिया में पेड़ से टकराई थी कार

-फूलपुर में दो व नवाबगंज एवं घूरपुर में हुई एक-एक की मौत

PRAYAGRAJ: शहर से गांव तक हुए हादसों में एलएलबी की छात्रा समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और बालिका भी शामिल है. सूचना पर पहुंची नैनी, फूलपुर, नवाबगंज व घूरपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एयू से एलएलबी कर रही थी छात्रा

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हीरा हलवाई चौराहा निवासी सुशील सिंह केंद्रीय प्रशासनिक अभिकरण में जूनियर अकाउंटेंट अफसर हैं. बताते हैं कि एक पुत्र व तीन बहनों में उनकी छोटी बेटी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं. सोमवार को वह कार से किसी को छोड़ने नैनी गई हुई थी. लौटते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. इलाज के दौरान मंगलवार को एसआरएन में उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कार में एक लड़का भी था. उसे भी हल्की चोटें आई हैं. इसी तरह मैलहनी गई बारात से परिवार की रामपती (45) पत्नी राम प्रसाद के साथ बाइक से सोमवार रात लौट रहे मिश्री लाल (40) पुत्र प्रहलादी निवासी फतेहगढ़ थाना थरवई की अनियंत्रित बाइक फूलपुर एरिया के लिलहट गांव के पास रोड किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में दोनों की मौत हो गई. उधर घूरपुर एरिया के इरादतगंज ओवर ब्रिज के पास विक्रम पलटने से दवा लेकर लौट रहे उसमें सवार बांदा अतर्रा निवासी अन्नू सोनकर (35) पुत्र साधू राम सोनकर की भी मौत हो गई. इतना ही नहीं नवाबगंज के गढ़वा अखैराजपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से सालिनी (12) पुत्री उत्तम दूबे की मौत हो गई. नाबालिग चालक ट्रैक्टर ट्राली से ईट लेकर कहीं जा रहा था.

Posted By: Vijay Pandey