धूमनगंज थाने में भुक्तभोगी ने दर्ज कराई धोखाधड़ी की रिपोर्ट

ALLAHABAD: सुलेम सराय निवासी कारोबारी आनंद कुमार राय से कुछ लोगों ने पांच लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने साटो लिक्सिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रत्‍‌नेश मिश्रा व देवमणि सरोज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

धरोहर राशि जमा कराई

आनंद राय का आरोप है कि कई तरह के सामान की सप्लाई करने वाली साटो लिक्सिल का दफ्तर सिविल लाइंस में है। कुछ माह पहले कंपनी के रत्‍‌नेश व देवमणि ने उन्हें सुपर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने की बात कही। इसके बाद पांच लाख रुपये बतौर धरोहर राशि खाते में जमा कराई। फिर ढाई-ढाई लाख रुपये के दो चेक लिया। कहा कि जल्द ही माल पहुंच जाएगा। काफी दिन बाद भी जब माल नहीं मिला तो आनंद ने रत्‍‌नेश व देवमणि से संपर्क किया। दोनों टाल-मटोल करने लगे। जब आनंद ने दबाव बनाया तो दोनों ने फोन पर उन्हें गालियां भी सुनाई और जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस शिवमंगल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive