PATNA : पुलिस के लिए सिरदर्द बना बिहटा, बिक्रम और नौबतपुर थाना एरिया में बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने वाला महाकाल गिरोह मंगलवार की रात पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पटना पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष मंडल उर्फ मंडल बाबा (सिकंदरपुर, बिहटा), राहुल कुमार उर्फ प्रीतम कुमार (दादोपुर, बिक्रम), शशि कुमार (दीना बिगहा, बिक्रम), मृणाल कुमार (नगहर, बिक्रम) और रवि कुमार (दीना बिगहा, बिक्रम) के रूप में हुई है। गिरोह का सरगना रायपुर-व्यापुर (बिहटा) निवासी मनीष सिंह अभी गिरफ्त में नहीं आया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पांच पिस्तौल, आठ कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई। एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि गिरोह के सरगना और सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।

गैंग का बढ़ गया था आतंक

महाकाल गिरोह के सदस्य बिक्रम, बिहटा और नौबतपुर के व्यवसायियों के पास जाकर फोन से उनकी बात सरगना मनीष से करवाते थे। मनीष उनसे रुपयों की मांग करता और देने की तारीख बताता। गिरोह का आतंक बढ़ने पर व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर पीड़ा बताई। एसएसपी ने पालीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम को मुखबिरों की मदद से पता चला कि गिरोह दादोपुर में राहुल के घर पर इकट्ठा होने वाला हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी और बदमाशों के आते ही सभी को गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive