कमिश्नर के आदेश के बाद एमडीए ने शुरू की प्रक्रिया

टेक्निकल बिड्स हुई, फाइनल होगा ठेकेदार कंपनी का नाम

Meerut। एमडीए के 5 नए पार्को में मिनी जिम की स्थापना के प्रोजेक्ट से धुंध छंट गई है। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के आदेश के बाद एमडीए ने एक बार फिर मिनी जिम के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। एमडीए सचिव ने बताया कि 5 मिनी जिम के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ का दी गई है। टेक्निकल बिड्स का परीक्षण कर लिया गया है।

11 पार्को में मिनी जिम स्थापित करने की योजना था।

6 पार्को में पहले चरण के तहत मिनी जिम स्थापित कर दिए गए हैं।

5 पार्को में दूसरे चरण के तहत स्थापित किए जाएंगे जिम

26 लाख रुपए योजना में खर्च करेगा एमडीए

5 साल कंपनी ठेकेदार को करना होगा रखरखाव

दूसरे चरण के पार्क

गंगानगर योजना में पॉकेट सी, वेदव्यासपुरी सेक्टर ए, शताब्दीनगर में 1 पार्क, 1 पार्क लोहियानगर योजना में और 1 पार्क श्रद्धापुरी योजना में कुल 5 पार्को में जिम स्थापित किए जाएंगे।

यहां हैं मिनी जिम

गंगानगर जोनल पार्क

रक्षापुरम सेक्टर 1

रक्षापुरम सेक्टर 4

शहीद स्मारक

डिफेंस एन्क्लेव

सैनिक विहार

दूसरे चरण में एमडीए की आवासीय योजनाओं में 5 पार्को में मिनी जिम स्थापित किए जा रहे हैं। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

राजकुमार, सचिव, एमडीए

Posted By: Inextlive