असम में बुधवार को सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने 5 उग्रवादियों को मार गिराया.

कई हथियार हुये बरामद
नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बेडोलैंड- सॉन्गबिजित (NDFBS) के पांच उग्रवादी आज सुबह मुठभेड़ में मारे गये. ये सभी उग्रवादी असम के निचले इलाके के चिरांग जिले में सुरक्षा बलों और असम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में मारे गये हैं. आजीपी एलआर विश्नोई ने बताया कि सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच तड़के ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी. सुबह करीब 4:45 बजे उग्रवादियों ने रुनीखाता पुलिस थाना क्षेत्र के रायमति जंगलों में सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. दोनों ओर से हुई इस फायरिंग में जवानों ने 5 उग्रवादियों को मार गिराया. हालांकि गृह मंत्रालय ने इस पर रिपोर्ट मांगी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद उग्रवादियों के पास से 1 एके सीरीज की रायफल, 5 पिस्टल, 6 मैग्जीन, 5 ग्रेनेड, 60 राउंड गोले और 1 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari