आसानी से मिल सकेगी वाहनों की सीएनजी, नहीं लगानी होगी लाइन

पीएनजी नेटवर्क बढ़ाने पर भी चल रहा जोरशोर से काम

आगामी वित्तीय वर्ष तक हो जाएंगे मेरठ में 19 सीएनजी पंप

Meerut। सूबे में प्रस्तावित 36 नए कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) पंप में मेरठ के 5 सीएनजी पंप भी शामिल हैं। मौजूदा समय में 9 सीएनजी पंप वर्किंग में हैं, जबकि 5 पंप जल्द ही शुरू हो जाएंगे। आगामी वर्ष तक 5 अन्य पंप को स्थापित करने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। ऐसे में अगली साल तक मेरठ में 19 सीएनजी पंप हो जाएंगे।

ये है वर्तमान स्थिति

9 सीएनजी पंप हैं मेरठ में

5 सीएनजी पंप में कार, ऑटो, वैन के अलावा बसों और बड़े वाहनों में फिलिंग की व्यवस्था और क्षमता है

4 सीएनजी पंप ऐसे हैं जिनसे बस आदि में सीएनजी फिलिंग नहीं हो पा रही है।

2 सीएनजी पंप ऐसे हैं जिनमें डॉटर बूस्टर सिस्टम (डीबीएस) तकनीकि से सीएनजी फिलिंग हो रही है।

एक नजर में

सीएनजी स्टेशल एरिया/लोकेशन क्षमता (किग्रा/प्रतिदिन)

शताब्दीनगर शताब्दीनगर, मेरठ 30,000

लोहिया नगर लोहियानगर, मेरठ 30,000

वेदव्यासपुरी वेदव्यासपुरी, मेरठ 30,000

सिरोही सीएनजी जिटौली गांव, मेरठ 30,000

कृष्णा फिलिंग स्टेशन शोभापुर, एनएच-58 15,000

यशवीर फिलिंग स्टेशन खड़ौली, बाईपास 15,000

सिटी फ्यूल (आईओसीएल)बिजली बंबा बाईपास 15,000

सुपर फ्यूल (आईओसीएल) मोइउद्दीनपुर डीबीएस

एनसीआर फ्यूल (बीपीसीएल) मेरठ-बागपत रोड डीबीएस

जल्द शुरू होगी आपूर्ति

5 नए सीएनसी पंप गेल गैस लिमिटेड मेरठ में स्थापित करने जा रहा है।

2 पेट्रोल पंप डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा ऑपरेट किए जाएंगे

2 सीएनजी पंप पेट्रोल पंप के साथ खोले जाएंगे

1 पंप गेल गैस स्वयं गंगानगर में खड़ौली गांव के समीप स्थापित कर रहा है।

यहां होंगे नए पंप

सीएनजी स्टेशन लोकेशन

गंगानगर खड़ौली गांव, रोहटा बाईपास

रिचा सीएनजी गढ़ रोड

पारुल चौधरी मवाना रोड

जय दुर्गा मोटर्स कंकरखेड़ा क्रॉसिंग

अजंता पंप दिल्ली रोड, अपोजिट बसअड्डा

मेरठ में मौजूदा समय में 9 सीएनजी पंप वर्किंग में हैं। 5 पंप की स्थापना हो चुकी है जो जल्द ही आरंभ हो जाएंगे। इसके अलावा अगले वर्ष तक 5 अन्य पंप स्थापित हो जाएंगे। ऐसे में कुल 19 सीएनजी पंप नेक्स्ट ईयर तक मेरठ में खुल जाएंगे।

विनोद कुमार अरोड़ा, डीजीएम, गेल गैस लिमिटेड, मेरठ

Posted By: Inextlive