विराट कोहली को इन दिनो भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा कहा जा रहा है। विराट कोहली एक अच्‍छे बैट्समैन तो हैं ही वह एक बेहतर कप्‍तान भी हैं। आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज में विराट ने अपनी ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए। आईसीसी वर्ल्‍ड टी 20 में विराट कोहली को प्‍लेयर ऑफ टूर्नामेंट का अवार्ड मिला। आईपीएल में विराट ने 1000 रन और 4 सेंचुरी बनाई। विराट ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम की कप्‍तानी भी की। फाइनल में वो सनराइजेज हैदराबाद से हार गए।


1- विराट कोहली ने इंडिया वेस्टइंडीज की चौथी सीरीज के पहले मैच में ही शतक जड़ दिया था। चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरने के बाद इंडिया का स्कोर 74 रन पर 2 विकेट था। विराट ने बैटिंग करते हुए 197 गेदों पर 143 रन बनाए। पहले दिन के अंत में इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 302 रन होगा। 2014 में आस्ट्रेलिया में मेलबर्न सीरीज के दौरान 169 का हाईएस्ट स्कोर बनाया था।


2- इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी के दौरान विराट ने 10 टेस्ट मैचों में 5 में जीत दर्ज की। टेस्ट टीम की कप्तानी के तौर पर आखिरी 6 मैचों में पांच टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। एक टेस्ट मैच ड्रा रहा। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ बैक टू बैक मैचों में विराट ने जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के साथ चौथे टेस्ट सीरीज में इंडिया ने जीत हासिल की। सितंबर 1985 से मार्च 1987 के बीच कपिल देव की कप्तानी में इंडिया ने 17 टेस्ट मैच खेले और जीते।

3- इंडियान क्रिकेट टीम में चौथी पोजीशन काफी मायने रखती है। टेस्ट बैटिंग लाइनप में चौथी पोजीशन महत्वपूर्ण हैं। इस समय चौथी पोजीशन पर विराट कोहली खेल रहे हैं। इससे पहले इस पोजीशन पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खेलते थे। सचिन ने इस पोजीशन पर 14000 रनों के साथ 51 शतक ठोके। विराट कोहली ने चौथी पोजीशन पर 37 इनिग्ंस में 1773 रनों के साथ 8 शतक 56.65 के औसत से बनाए। हाल ही में हुई सीरीज को मिलाकर कोहली ने 2000 रन पूरे किए।4- टेस्ट कप्तानी के तौर पर विराट कोहली का सफर शानदार रहा है। फर्स्ट टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के साथ इंडिया के हाथ से मैच निकल गया और दूसरा मैच ड्रा रहा। टेस्ट टीम की कप्तानी में विराट ने श्रीलंका सीरीज को 2-1 से जीता। यह टेस्ट कप्तानी में विराट की पहली फुल सीरीज थी। साउथ अफ्रीका टीम के साथ चौथी सीरीज में कोहली ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। अगर कोहली टीम इंडिया को लीड करें तो केरीबियन दौरा भी इंडिया जीत सकती है। इंडियन सब कांटीनेंट के बाहर यह पहली सीरीज होगी जिस पर विराट का कब्जा होगा।

5- क्रिकेट गुरुओं की माने तो इस समय विराट कोहली अपने कॅरियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। विराट ने साथ 2016 की शुरुआत ही रनों की बौछार से की थी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच वन डे मैचों में कोहली ने 2 अर्द्धशतक 2 शतकों के साथ 381 रन ठोके। टी 20 मैचों में कोहली ने 625 रन ठोके। 125 के औसत से विराट ने 7 अर्द्धशतक जड़े। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में विराट ने 143 रन ठोके। इसको मिला कर विराट ने 1149 रन बनाए। 1500 रन बनाने के लिए विराट को 351 रन और ठोकने पड़ेगें।

Posted By: Prabha Punj Mishra