यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा इंडिया आ रहे हैं. वह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्‍ट होंगे. इतना ही नहीं 27 जनवरी को वह ताजमहल देखने आगरा भी जाने वाले हैं. ऐसे में हमने आगरावासियों से ही पूछ लिया कि अगर उन्‍हें ओबामा को आगरा घुमाने का मौका मिले तो वह उन्‍हें ताजमहल के अलावा और कहां ले जाना पसंद करेंगे. तो आइए चलते हैं आगरा घूम के आते हैं.

यह उम्‍मीद की जा रही है कि अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अपने तीन दिवसीय इंडिया विजिट के आखिरी दिन पत्‍नी मिशेल ओबामा के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा आएंगे. अपने पिछले 2010 के दौरे के दौरान उनकी यह हसरत अधूरी रह गई थी.

1. आगरा का लाल किला
यह यूनेस्‍को वर्ल्‍ड हेरिटेज साइट है. आज जहां लाल किला है वहां कभी ईंटों का बना बादलगढ़ किला हुआ करता था. अकबर ने जब आगरा को अपनी राजधानी बनाया तब इसे फिर से बनाया गया. बादशाहनामा व आइना-ए-अकबरी के अनुसार इसमें 8 वर्ष का समय लगा. यह 1573 में जाकर पूरा हुआ. औरंगजेब ने अपने पिता व ताजमहल बनवाने वाले मुगल बादशाह शाहजहां को इसी किले में बंदी बनाकर रखा था. 94 एकड़ में फैले इस किले में 4 दरवाजे हैं.

2. सिकन्‍दरा
यहां मुगल बादशाह अकबर का मकबरा है. जिसका निर्माण खुद अकबर ने अपने जीवनकाल के दौरान शुरू करवाया था. जिसे पूरा उनके बेटे जहांगीर ने किया. इसका निर्माण 1613 में जाकर पूरा हुआ. अकबर ने 1605 में आखिरी सांस ली थी.

3. मरियम का मकबरा
मुगल बादशाह अकबर के मकबरे से एक किमी दूर उनकी बीवी मरियम का मकबरा है. जिसे उनके बेटे जहांगीर ने 1623 से 1627 के बीच बनवाया. इसके पहले यहां सिकंदर लोदी के शासनकाल में 1445 में बनी खुली बारादरी हुआ करती थी जिसे मुगलों ने मकबरे में तब्‍दील कर दिया.

4. महताब बाग
चार बागों का यह परिसर ताजमहल और आगरा किले के उत्‍तर में यमुना के दूसरे छोर पर है. कहते हैं कि यमुना के किनारे मुगलों के लगाए 11 बागों में से यह आखिरी था. यहां से ताजमहल की खूबसूरती देखते ही बनती है. लंबे समय तक ध्‍यान न दिए जाने के कारण महताब बाग ने अपनी खूबसूरती खो दी थी जिसे लौटाने का काम 1990 में शुरू हुआ.

5. फतेहपुर सीकरी
सूफी संत सलीम चिश्‍ती के सम्‍मान में मुगल बादशाह अकबर ने 1569 में फतेहपुर सीकरी का निर्माण कराया. आगरा से 37 किमी दूर स्‍थित यह जगह 1571-1585 तक मुगल साम्राज्‍य की राजधानी रही. कहते हैं अकबर और उनके नवरत्‍नों की कहानी का जन्‍म फतेहपुर सीकरी में ही हुआ.

Posted By: Mayank Kumar Shukla