patna@inext.co.in

PATNA : पटना पुलिस के जवानों को दो महीने से सैलरी नहीं मिलने पर खाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है. स्थिति यह हो गई है कि पटना पुलिस लाइन में जवानों के पांच मेस बंद हो गए हैं.पटना पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि पुलिसकर्मी निजी मेस चलाते हैं. मेस में काम करने वाले कर्मचारियों को पैसा नहीं मिलने पर काम छोड़कर चले गए. इस कारण मेस ठप हो गया है. इधर, लेखा शाखा में काफी तेजी से डाटा अपडेट करने का काम किया जा रहा है. अभी तक पटना के एक भी पुलिसकर्मियों को सैलरी नहीं मिली है. अभी तक 5 हजार कर्मचारियों का डाटा अपडेट हो चुका है. एसएसपी गरिमा मलिक खुद हर दो घंटे पर डाटा अपडेट की जानकारी ले रही है.

74 कॉलम में है जानकारी

पटना लेखा शाखा में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि प्रत्येक पुलिसकर्मी के बारे में 74 कॉलम की जानकारी भरी जा रही है. इस कारण काफी लेट हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मियों के नाम, पता, पैन नंबर, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पत्‍‌नी की डेट ऑफ बर्थ सहित 74 तरह की जानकारी भरी जा रही है. गौरतलब है कि पटना जिले में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक 13 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं. इसमें सिपाही और हवलदार करीब 7 हजार हैं. अधिकांश पुलिसकर्मी सैलरी पर ही निर्भर रहते हैं.

Posted By: Manish Kumar