भारत के ऐतिहासिक स्‍थलों की बात की जाए तो उसमें ताजमहल का जिक्र करना जरूरी होता है. यह एक ऐसी इमारत है जिसे दुनिया के सात अजूबों में एक माना जाता है. यह तो आपको पता ही होगा कि इसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ताजमहल सिर्फ इंडिया में नहीं बल्‍िक विदेशों में भी है. जी हां चौंकिए मत...पूरी दुनिया में कई ताजमहल हैं जो हूबहू ओरिजनल जैसे लगते हैं. तो आइए पढ़ें यह खबर और जानें आगरा के अलावा अन्‍य जगहों पर कैसे होता है ताज का दीदार....

(1) Taj Mahal in Dubai

भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सोनरगांव में भी ताजमहल की रिप्लिका बनी हुई है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2008 में हुई थी और यह 5 साल में बनकर तैयार हो गया था. इसे बांग्लादेशी फिल्म-मेकर अहसानदुल्लाह मोनी ने बनवाया है. इसमें करीब 56 मिलियन डॉलर का खर्च आया है. हालांकि इसके बनने के बाद ढाका में इंडियन हाई कमीशन ने आपत्ित जताई थी. इनका कहना था कि, इस तरह की रिप्लिका बनाने से असली ताजमहल देखने वाले पर्यटक डिस्ट्रेक्ट हो सकते हैं.
यह भी देखें : सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल

(3) Taj Mahal in Kuwait


चाइना के सिनझिन में बनी ताजमहल की रिप्िलका लोगों को काफी आकर्षित करती है.  इसकी डिजाइन हूबहू आगरा के ताजमहल जैसी ही है. हालांकि साइज में यह थोड़ा छोटा है फिर भी ताजमहल की सुंदरता को अपने आप में समेटे हुए है.

(5) Taj Mahal in Uttar Pradesh


इंडिया में ओरिजनल ताजमहल तो आगरा में हैं, लेकिन इसकी रिप्िलका आपको कई जगह देखने को मिल जाएगी. इन सभी के बीच खास है बुलंदशहर जिले में बना एक ताजमहल. इसकी डिजाइन पूरी तरह से आगरा के ताजमहल जैसी है लेकिन इसके बनने के पीछे की कहानी काफी भावनात्मक है. दरअसल इसको बनाने वाले फैजल हसन कादरी अपनी बेगम से काफी प्यार करते थे और बेगम के गुजर जाने के बाद उनकी याद में यह बनवाया. गांव में रहने वाले कादरी बताते हैं कि इसको बनाने में करीब 9 लाख रुपये का खर्चा आया था, इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन भी बेच दी थी.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari