शादी में तो खर्च लाजमी है लेकिन यदि बात शाही शादी की करें तो बजट का आसमान छूना कोई नई बात नहीं है. यह जानकर आप हैरान मत होइए कि 29 अप्रैल को विलियम और केट की शादी में 50 बिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं.

ग्लैंड के प्रिंस विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडलटन की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. 29 अप्रैल को होने वाली इस शाही शादी पर होने वाले खर्च से ब्रिटिश इकोनॉमी को 50 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.


शाही परिवार  को सरकार की ओर से हर साल अपने खर्च के लिए करीब 13 मिलियन डॉलर मिलते हैं लेकिन शादी का खर्च इससे कहीं ज्यादा है. शादी के दिन पुलिस के इंतजाम और ओवरटाइम ड्यूटी पर ही 35 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च होंगे.
बारिश भी हो सकती है

शुक्रवार को होने वाली भव्य शाही शादी पर बारिश का साया मंडरा रहा है. ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार विलियम और केट की शादी के दिन बारिश होने की पूरी संभावना है.  अगर उस दिन बारिश हुई तो केट और विलियम को देखने के लिए सड़कों पर जमा लाखों लोग उनकी झलक पाने से वंचित रह जाएंगे. बारिश होने के कारण शाही जोड़ा वेस्टमिन्स्टर एबी से बकिंघम पैलेस तक बंद गाड़ी में जाएगा.

अभी तक उनका कार्यक्रम खुली गाड़ी में पैलेस जाने का है. फिलहाल इंग्लैंड के ज्यादातर भागों में गर्मी पड़ रही है. अगर बारिश हुई तो विलियम और केट उस ‘ग्लास कोच’ में जाएंगे, जिसमें 1981 में डायना और प्रिंस चार्ल्स अपनी शादी के लिए चर्च आए थे.

Posted By: Kushal Mishra