Kanpur: पुलिस वेरीफिकेशन के बिना घर पर घरेलू कामकाज के लिए नौकरानी रखना सीए की फैमिली को भारी पड़ गया. फ्राईडे को नौकरानी सोने की ज्वैलरी के एक दर्जन सेट आधा किलो चांदी और 35 हजार रुपए कैश चोरी कर फरार हो गई.

 

पुलिस वेरीफिकेशन के बिना घर पर घरेलू कामकाज के लिए नौकरानी रखना सीए की फैमिली को भारी पड़ गया। फ्राईडे को नौकरानी सोने की ज्वैलरी के एक दर्जन सेट, आधा किलो चांदी और 35 हजार रुपए कैश चोरी कर फरार हो गई। पुलिस के अनुसार घरवालों ने चोरी गए माल का एस्टीमेशन लगभग 50 लाख रुपए बताया है। सीए ने कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने नौकरानी को पकडऩे के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है. 

दोस्त के कहने पर 

तिलक नगर में रहने वाले जगदीश प्रसाद गुप्ता सीए हैं। घर पर उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटा अरविन्द, बहु सुनीता और पोती उपासना रहती है। अरविन्द चमड़े का कारोबार करते हैं। उन्होंने फैमिली फ्रैंड की एडवाइस पर थर्सडे को घर के कामकाज के लिए कल्याणपुर की पूनम (18) को रखा था। दोस्त ने उनको बताया कि इस लडक़ी की मां उनके घर पर काम करती है। इसलिए वह उसको रख लें। थर्सडे की रात को जगदीश और उनकी पत्नी एक कमरे में सो गए, जबकि उनकी पोती उपासना दूसरे कमरे में सो रही थी. 

चली गई रूम में

देर रात को पूनम उपासना के कमरे में चली गई। उसने वहां पर श्रृंगार दान से सेफ की चाभी निकाल ली। इसके बाद उसने सेफ में रखे सोने के 12 सेट, आधा किलो चांदी और 35 हजार रुपए पार कर दिया और फरार हो गई। सीए की फैमिली को सुबह चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने कोहना थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। कोहना एसओ का कहना है कि सीए की फैमिली ने एक दिन पहले ही पूनम को कामकाज के लिए रखा था। वह गायब है। घरवालों ने उस पर ही चोरी का शक जताया है। उसकी तलाश की जा रही है।

 जरूर करा लें वेरीफिकेशन

अगर आप सीए जगदीश प्रसाद गुप्ता की फैमिली की तरह चोरी का शिकार नहीं होना चाहते हैं, तो आप अपने सरवेंट का पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करा लें। इससे पहले भी ग्वालटोली में एक टेनरी मालिक के बंगले में नौकर ने डबल मर्डर कर दिया था। जिसमें टेनरी मालिक भी फंस गए थे। इसलिए आप किसी को भी नौकरी पर रखने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से पड़ताल कर लें।

 

Posted By: Inextlive