- यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम कराने की मांग

LUCKNOW: साल 2017 की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एग्जाम न होने से परेशान स्टूडेंट्स ने डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी को मंगलवार को पत्र लिखा है। यह सभी स्टूडेंट्स लखनऊ क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के हैं। डीआईओएस को भेजे गए लेटर के मुताबिक साइंस स्ट्रीम के बायो के 67, केमेस्ट्री के 257 छात्र, फिजिक्स के 257 और कम्प्यूटर के 21 स्टूडेंट्स का अब तक प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं हुआ है। ऐसे में ये सभी स्टूडेंट्स परेशान हैं।

प्रिंसिपल विवाद के कारण स्टूडेंट्स का मामला लटका

क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल पद को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। साल 2015 में प्रिंसिपल पद पर रहे रोहित स्प्रिंग ने क्लास 11 में 489 स्टूडेंट्स के एडमिशन ले लिए। वहीं मैनेजमेंट की ओर से कार्यवाहक प्रिंसिपल बनाए गए आजाद मसीह ने भी 183 एडमिशन लिए। ऐसी स्थिति में रोहित स्प्रिंग की ओर से लिए गए एडमिशन को अमान्य करार दिया गया। इस दौरान काफी विवाद के बाद डीआईओएस की ओर से सभी स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन बोर्ड को भेज दिए गए थे। उसके बाद क्लास 12 में बोर्ड परीक्षा फार्म के दौरान फिर विवाद खड़ा हो गया। जिस पर डीआईओएस ने कमेटी बनाते हुए सभी स्टूडेंट्स के फार्म भरवाने के आदेश दिए। इस दौरान आजाद मसीह एडमिशन निरस्त करने की मांग को लेकर कोर्ट चले गए। क्रिश्चियन कॉलेज के शिक्षक रोहित स्प्रिंग का कहना है कि इस बार नामावली लेट आई थी, जिससे प्रैक्टिकल नहीं हो पाए। स्टूडेंट्स ने डीआईओएस को लेटर लिखकर अनुरोध किया है, उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जिनके प्रैक्टिकल एग्जाम अभी नहीं हुए हैं, वह बोर्ड से संपर्क कर कराए जाएंगे।

Posted By: Inextlive