-पसंद के चिकित्सकों से इलाज करा सकेंगे मरीज : स्वास्थ्य मंत्री lucknow@inext.co.in LUCKNOW: हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत 51 हॉस्पिटल को अपग्रेड कर 109 प्रकार की सुविधाओं को नया रूप दिया जा रहा है। जल्द ही पेशेंट साफ सुथरे और सुरक्षित वातावरण में अपने मनचाहे डॉक्टर से इलाज करा सकेंगे। मूलभूत सुविधाओं में बदलाव उप्र हेल्थ सिस्टम्स स्ट्रेन्थनिंग परियोजना के सभागार में 51 अस्पतालों के उच्चीकरण की समीक्षा करते हुए हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि अपग्रेड का काम तय समय में पूरा होना चाहिए। जिन हॉस्पिटल को इस योजना में शामिल किया गया है, वहां ओपीडी एवं आपातकालीन सेवाओं में मूलभूत सुधार के साथ ही पूरे स्ट्रक्चर में बदलाव किया जा रहा है। व‌र्ल्ड बैंक की मदद प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने सभी काम तय समय में पूर्ण कराने के लिए कैलेन्डर भी बनाया गया है। बैठक में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीहेकाली झिमोमी ने बताया कि अस्पतालों में ई-हास्पिटल का क्रियान्वयन, मानव संसाधन और जैव चिकित्सीय उपकरणों की आपूर्ति, फेसलिफ्टिंग और फेसिलिटी, ब्रांडिंग आदि सुधार शामिल हैं, इसके लिए विश्व बैंक की मदद ली जा रही है।

Posted By: Inextlive