गोवा के बार्देज़ के पार्रा इलाक़े में संदिग्ध ड्रग कारोबार को लेकर एक नाइजीरियाई नागरिक की हत्या के बाद प्रदर्शन कर रहे 53 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया जिनमें से 26 को गिरफ़्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बीबीसी को बताया कि हिरासत में लिए गए अधिकतर नाइजीरियाई नागरिकों को जेल भेज दिया जाएगा.गुरुवार को गोवा में संदिग्ध ड्रग कारोबार को लेकर हुए झगड़े में एक नाइजीरियाई नागरिक की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद गुस्साए नाइजीरियाई नागरिकों ने हिंसक प्रदर्शन किया था. पुलिस ने 53 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था.कड़ा रुखगोवा पुलिस ने 53 विदेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया था जिनमें से अधिकतर नाइजीरिया के थे जबकि एक घाना का था. व्यास के ने कहा, 'पुलिस फिलहाल ड्रग वॉर के एंगल को लेकर ही जाँच कर रही है. मुख्यमंत्री ने हमें ड्रग के ख़िलाफ़ युद्धस्तर पर काम करने के आदेश दिए हैं.'स्थानीय पत्रकार संदेश प्रभुदेसाई ने बताया पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों में से 26 को गिरफ़्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


चुनौती

प्रभुदेसाई के मुताबिक ड्रग कारोबार गोवा के लिए बड़ी समस्या है. नाइजीरियाई टूरिस्ट वीज़ा और अध्ययन वीज़ा पर गोवा आते हैं. इनमें से अधिकतर ऐसे नागरिक होते हैं जो छात्र वीज़ा पर भारत आते हैं लेकिन अवैध ड्रग्स कारोबार में लिप्त होकर गोवा में रहने लगते हैं. गोवा में होने वाले अधिकतर ड्रग कारोबार में नाइजीरियाई और कीनियाई नागरिक शामिल हैं.मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक महीने के अंदर गोवा में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को वापस भेजने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी स्विकार किया है कि पुलिस और ड्रग कारोबारियों का गठजोड़ गोवा के लिए एक बड़ी समस्या हैं और इसी गठजोड़ की वजह से विदेशी अवैध रूप से गोवा में रह पाते हैं.गोवा सरकार के लिए इस गठजोड़ को तोड़ना बहुत मुश्किल है क्योंकि ड्रग कारोबारियों, पुलिस और स्थानियों लोगों का नेटवर्क तटीय ग्रामीण इलाक़ों में भी सक्रिय है.वहीं नाइजीरियाई नागरिकों का आरोप है कि एक स्थानीय गैंग ने नाइजीरियाई नागरिक की हत्या की है.

Posted By: Subhesh Sharma