एमपी सरकार ने मिडिल स्कूल टीचर के लिए पांच हजार से ज्यादा पदों पर रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम उम्र 40 साल है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।5670 पद, एमपीपीईडीPost : मिडिल स्कूल टीचरAge : 21-40 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/बीएड/बीएलएड की डिग्री होना चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 500Last date to apply : 12-10-2018For details : www.mponline.gov.in231 पद, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, छिन्दवाड़ाPost :  मेडिकल ऑफिसर, टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स व अन्यAge : 18-25 साल न्यूनतम    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास एबीबीएस/नर्सिंग में बीएससी की डिग्री हो। साथ ही उनके पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 4-10-2018For details : www.medicaleducation.mp.gov.in35 पद, ओपीएससीPost : जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिस्ट व अन्यAge : 21-32 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 300Last date to apply : 27-10-2018 For details : http://opsconline.gov.in10 पद, डीएमआई, पटनाPost : अकाउंटेंट, प्रोग्राम असिस्टेंट व अन्यAge : 37 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही उनके पास कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 4-10-2018For details : www.dmicareers.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh