इजरायल में गुरूवार को सालाना गे प्राइड परेड के दौरान एक कट्टरपंथी यहूदी युवक ने चाकू से हमला कर दिया जिससे भगदड़ मच गयी और करीब 6 लोग घायल हो गए।

पहले भी हमला कर चुका है ये शख्स
पुलिस सूत्रों की माने तो ये युवक पहले भी अपने कट्टरपंथी विचारों के चलते ऐसे हमले कर चुका है और इसके लिए उसे बारह साल की जेल भी हुई थी जहां से वो कुछ दिन पहले ही बाहर आया है। यिशाई श्लिस्सेल नाम के इस यूवक ने उस समय तीन लोगों को घायल कर दिया था। फिल्हाल पुलिस ने इसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को इजरायल में सालाना गे प्राइड परेड के दौरान इस आर्थोडॉक्स यहूदी ने चाकू से हमला बोलकर छह प्रतियोगियों को घायल कर दिया है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह जानकारी मिली है।
हाल का सबसे खतरनाक हमला
हाल के वर्षों में यरुशलम में किसी आयोजन के दौरान हुआ यह सबसे खतरनाक हमला है। इजरायल की राजधानी यरुशलम में देश के अन्य हिस्सों की अपेक्षा धर्म में विश्वास करने वाले लोगों की संख्या अधिक है। एक प्रत्यक्षदर्शी शाई अवीवोर ने इजरायली टेलीविजन चैनल 2 से कहा, ‘मैंने देखा कि एक युवा कट्टरपंथी अपने रास्ते में आने वाले सभी लोगों पर चाकू से वार कर रहा था।’ उन्होंने बताया, ‘मैंने लोगों के चिल्लाने की आवाजें सुनीं, हर कोई खुद को बचाने के लिए भाग रहा था। मैदान में खून से लथपथ लोग पड़े थे।’ 

राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी मैगन डेविड एडोम के एक पैरामेडिकल कर्मी ने बताया कि कम से कम छह लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस प्रवक्ता लुबा सामरी ने कहा कि परेड में शामिल कम से कम चार लोगों पर एक संदिग्ध कट्टरपंथी यहूदी युवक ने चाकू से हमला किया।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Molly Seth