इंडिया के टॉप टेन स्कूलों में से छह देश के दिल दिल्ली में हैं. इनमें भी नंबर वनपर श्रीराम स्कूल है. जिसने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल को पीछे छोड़ दिया है. जो पिछले साल लिस्ट में टॉप पर था. इस बार वह दूसरे नंबर पर है. वहीं तीसरे स्थान पर बंगलुरू का माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल है.


दिल्ली के सेंटर फॉर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड एंड एजूकेशन वल्र्ड मैगजीन  के एनुअल सर्वे के मुताबिक गवर्नमेंट स्कूलों में आईआईटी मुंबई कैंपस में स्थित केन्द्रीय विद्यालय बेस्ट है. जिसकी नेशनल रैंक 166 है. सर्वे में देश के 16 शहरों के 404 स्कूल शामिल किए गए. स्कूलों की रैंकिंग के लिए 14 स्टैंडर्ड तय किए गए थे. जिनमें टीचर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट, टीचर-स्टूडेंट रेशियो, एकेडमिक रेपुटेशन, स्पोट्र्स एजूकेशन, फैकल्टी व इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है. देश के टॉप स्कूल हैं1. द श्रीराम स्कूल, दिल्ली2. कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल, मुंबई3. माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल, बंगलुरू4. वसंत वैली स्कूल, दिल्ली5. स्प्रिंगडेल स्कूल, दिल्ली6. दिल्ली पब्लिक स्कूल, संस्कृति स्कूल और मदर्स इंटरनेशनल स्कूल

Posted By: Kushal Mishra