-दिन का तापमान बढ़ते ही चुनाव में मतदान का ग्राफ भी बढ़ते गया

-प्रत्याशियों का किस्मत का ताला मतपेटियों में बंद, 20 को खुलेगा को आएगा परिणाम

देहरादून, लोकतंत्र का महापर्व निकाय चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया। इस बार भी निकाय चुनावों को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला। राज्य के सुदूवर्ती इलाकों में देर शाम तक मतदान जारी रहा। हालांकि दून सहित कई जिलों में मतदाता सूची में नाम शामिल न होने को लेकर हजारों मतदाताओं के वोट से वंचित रहने की खबरें सामने आई। मतदान सुबह हल्का रहा, लेकिन दिन का तापमान चढ़ते ही मतदान का भी ग्राफ बढ़ते गया। उधमसिंहनगर में प्रत्याशियों का सिंबल बदले जाने के कारण बवाल मचा तो आयोग ने दुबारा चुनाव कराने की मंजूरी दी है। वहीं दून में मतदान के बाद देर शाम महाराणा स्पो‌र्ट्स कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतमेटियों रखी गई। आगामी 20 नवंबर को मतपेटियों में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का ताला खुलने का अब सभी को बेसब्री से इंतजार है।

::जिलेवार मतदान :::

जिले--कुल वोटर---मतदान प्रतिशत

अल्मोड़ा--31460--49.38

उधमसिंनहर--487873--67.62

चंपावत--29459--51.5

नैनीताल--301807--55.57

पिथौरागढ़--49395--53.99

बागेश्वर--19664--60.98

उत्तरकाशी--42730--55.54

चमोली--50632--55

टिहरी--63755--58.86

देहरादून--805348--56.79

पौड़ी--128335--55.6

रुद्रप्रयाग--13747--63.58

हरिद्वार--326628--65.03

----------

कुल--2353833--59.97

(नोट:-मतदान प्रतिशत में है और शाम चार बजे तक.)

----------

काशीपुर के आरअो के निलंबन की संस्तुति

काशीपुर (उधमसिंहनगरर)के निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 31 में पार्षद पद पर प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न मतपत्र में बदल जाने की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद प्रत्याशियों व समर्थकों ने पीठासीन अधिकारियों पर भड़क गए। तत्काल डीएम ने मतदान रोका। हो-हल्ला मचने के बाद पार्षद प्रत्याशी व समर्थक भड़क गए। मौके पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा। बैलट पेपर में ¨सबल में लापरवाही बरतने पर डीएम ने चुनाव आयोग से आरओ से निलंबन की संस्तुति की। वहीं आयोग ने सोमवार को नए सिरे से चुनाव कराने की मंजूरी दी है। अब वार्ड 31 में पार्षद पद पर पुनर्मतदान सोमवार को होगा। दरअसल, वार्ड 31 में पार्षद पद पर कांग्रेस, भाजपा के अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में 3 बूथ बने थे। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। आधे घंटे हुई वो¨टग के बाद एक मतदाता वोट देने पहुंची तो पार्षद प्रत्याशी नजमी के चुनाव चिह्न पंखा की जगह गैस सिलेंडर और बिलाल के चुनाव चिह्न गैस सिलेंडर के स्थान पर पंखा था। मामला खुला तो हंगामा शुरू हो गया। इधर, डीएम डॉ। नीरज खैरवाल ने बैलेट पेपर पर चुनाव चिह्न में लापरवाही पर रिटर्निग अफसर जीएस धामी के निलंबन की संस्तुति चुनाव आयोग से की है।

इतने नगर निकायों में मतदान

-92 में से 84 निकायों में मतदान

-07 नगर निगम

-39 नगर पालिका परिषद

-38 नगर पंचायत

-शाम 4 बजे बजे तक 59.97 प्रतिशत मतदान

---------------

वोटराें का नाम गायब होने की शिकायत करेगी भाजपा

भाजपा ने वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम न होने की शिकायत राज्य निवार्चन आयेाग के समक्ष रखने की बात कही है। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख डा.देवेंद्र भसीन ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम न होने की शिकायतें मिली हैं।

-----------

ऋषिकेश में मारपीट पर उतारू दीप शर्मा

ऋषिकेश में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मतदान समाप्त होने के बाद वे मतदान केंद्र में समर्थकों के साथ घुस गए और मारपीट पर उतारू हो गए। आरोप हैं कि वे केंद्र पर जबदरस्ती घुस रहे थे और उन्होंने भाजपा व प्रत्याश्ाी व दूसरों के साथ मारपीट की।

----------

माननीयों ने भी किया वोट

सीएम, मंत्रीगणों, विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में निकाय चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान में प्रतिभाग किया। दून में सीएम ने डिफेंस कॉलोनी, सीएस उत्पल कुमार सिंह ने भी उषा कॉलोनी में प्राइमरी स्कूल, डीजीपी अनिल के रतूड़ी व उनकी पत्नी एसीएस राधा रतूड़ी ने राजपुर स्थित किशननगर स्कूल बूथ, एडीजी अशोक कुमार व उनकी पत्नी अलकनंदा ने जीआरडी पॉलिटेक्निक राजपुर रोड पोलिंग बूथ पर वोट कास्ट किया।

--------------

दून में इस तरह बढ़ा मतदान का ग्राफ

समय ---प्रतिशत

सुबह 10 बजे तक- 10

दोपहर 12 बजे तक- 23.12

दोपहर 2 बजे तक- 35.98

शाम 4 बजे तक- 48.20

-दून में मतदाता सूची से कई नाम गायब मिले, जिससे सैकड़ों मतदाता अपना वोट नहीं दे पाए।

- वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर कई पोलिंग बूथ पर हुआ हंगामा।

- इलेक्शन कंट्रोल रूम में करीब 200 फोन कॉल्स आईं, 70 प्रतिशत शिकायतों से संबंधित।

- पोलिंग बूथ बालावाला में मतपत्र गलत तरीके से फोल्ड करने पर हंगामा।

- पोलिंग बूथ नकरौंदा में 15 बैलट पेपर लेकर भागा युवक, आधा घंटे मतदान रहा बाधित।

-विद्या विहार, वार्ड-73 के वसुंधरा एनक्लेव, कारगी रोड के कुछ परिवारों ने भूमि के खाता-खतौनी, खसरा नंबर, बंदोबस्त दुरुस्त न होने पर चुनाव का बहिष्कार किया।

--

विधायक का गालीगलौज का वीडियो वायरल

रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल नगर निकाय चुनाव के दौरान भी चर्चा में रहे। वार्ड दो में पांच बजे बाद केंद्र में जाने से रोके जाने पर उन्होंने कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी से गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में पार्षद प्रत्याशी मोनू निषाद ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

-----------

वर्ष 2013 के निकाय चुनाव में 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार भी जिस प्रकार से सुदूरवर्ती इलाकों में देर शाम तक मतदान की खबरें आ रही हैं, वोटिंग प्रतिशत बेहतर 65 प्रतिशत से ज्यादा रहने का अनुमान है।

चंद्र शेखर भट्ट, आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग।

------------

------------

Posted By: Inextlive