RANCHI नेशनल लेवल पर हुए आई कैन फ्लाई स्कॉलरशिप कॉम्पटीशन में झारखंड के सात हीमोफीलिक बच्चों ने कामयाबी पाई है। झारखंड चैप्टर से इस कॉम्पटीशन में 70 हीमोफीलिक बच्चे शामिल हुए थे। इन बच्चों को बैक्स्टर इंडिया स्कॉलरशिप देगी। इस तरह इन हीमोफीलिक बच्चों की पढ़ाई में अब पैसे की कमी बाधा नहीं बनेगी।

पढ़ाई में मिलेगी मदद

हीमोफीलिया सोसाइटी, रांची चैप्टर के संतोष जायसवाल ने बताया कि हीमोफीलिक बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए आई कैन फ्लाई स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस बार झारखंड के सात बच्चों का इस स्कॉलरशिप के लिए सेलेक्शन हुआ है। इसके लिए 26 अप्रैल 2013 को रिम्स के टेलीमेडिसीन डिपार्टमेंट में एग्जाम हुआ था। इन बच्चों को अगले तीन सालों तक स्कॉलरशिप के रूप में हर साल 15 हजार रुपए मिलेंगे। जिन बच्चों को यह स्कॉलरशिप मिलेगी, उनमें राहुल कुमार, हरिओम कुमार, संजय कुमार चौधरी, संजय मोदी, मोहित मुंडा, एतवा मुंडा और ओमप्रकाश शामिल हैं।

Posted By: Inextlive