क्रिकेटर्स के बीच जुड़वा भाई या पिता-पुत्र के रिश्‍ते के बारे में आपने काफी सुना या पढ़ा होगा। लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो खेले तो हैं साथ-साथ लेकिन उनके बीच रिश्‍ता है काफी अजब-गजब...कोई किसी का चाचा है तो निकला सौतेला भाई....आइए पढ़ें एक नजर...

1. साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर शॉन पोलाक और ग्रीम स्मिथ के बारे में सभी जानते हैं। यह दोनों एक साथ कई मैच खेले हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ग्रीम स्मिथ फास्ट बॉलर पोलाक के चाचा हैं। दरअसल पोलाक के पिता पीटर और ग्रीम स्िमथ भाई-भाई हैं।
2. सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर के बारे में तो सब जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है सुनील गावस्कर के जीजा गुंडप्पा विश्वनाथ हैं। गुंडप्पा विश्वनाथ भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं।
3. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर में से एक इयान बॉथम की भतीजी अलीसा ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलती है। यही नहीं अलीसा ऑस्ट्रेलिया टीम के फॉस्ट बॉलर मिशेल स्टॉर्क की गर्लफ्रेंड भी हैं।

4.  वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और ड्वेन ब्रावो कजिन ब्रदर हैं।
5. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि वेस्टइंडीज खिलाड़ी डेरेन सैमी और ड्वेन ब्रावो सौतेले भाई हैं।
6. साउथ अफ्रीकी बॉलर एल्बी मोर्केल और मोर्ने मोर्केल भाई-भाई हैं। यह तो सभी जानते हैं लेकिन इनका तीसरा भाई मेलेन मोर्केल भी क्रिकेटर है।
7. 90 के दशक में कीवी टीम के मुख्य बल्लेबाज रहे नाथन एस्ले की सगी बहन लीसा एस्ले भी न्यूजीलैंड वुमेन क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुकी हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari