अगर आप एक वांडरर हैं और अजब अनोखी जगहों पर घूमना पसंद करते हैं तो हम आपको बता रहे हैं 7 ऐसी जगहें जो है बेहद डरावनी और जिनपर लगता है वान्डरर्स का जमावड़ा.


लोग घूमने के लिए स्विटजरलैंड, न्यूज़ीलैंड और अमेरिका जैसे देशों में जाते हैं. कई टूरिस्ट तो स्प्रिचुएलिटी की खोज में इण्डिया भी आते हैं. मगर दुनिया मे कई ऐसी जगहें भी हैं जो ना केवल डरावनी है बल्कि अजीब भी है. मगर लोग वहाँ भी घूमने के लिए जाते हैं. सोनोरा चुडैल मार्केट, मैक्सिको सिटी, मैक्सिकोआसमान की तरफ नज़रें उठाए राक स्टेच्युस. इन्हें दूर से देखिए या नजदीक से. हल्का सा डर मन में आ ही जाता है. ईस्टर आईलैण्ड दुनिया की सबसे रहस्यमय जगहों में से एक है, जहाँ टूरिस्ट आते हैं. मटर म्यूज़ियम ऑफ मेडिकल हिस्ट्री, फिलाडेल्फिया


राजस्थान के देशनोक विलेज का करणीमाता मंदिर टूरिस्ट को बहुत अट्रैक्ट करता है. वजह यह नहीं है कि इस मंदिर का कोई स्थापत्य या धार्मिक कारण है बल्कि यह कि यहाँ चूहे काफी ज्यादा संख्या में हैं. करणीमाता मंदिर में सैंकडो की संख्या में चूहे खुलेआम घूमते हैं और टूरिस्ट को अट्रैक्ट करते हैं. विंचेस्ट हाउस, भूत बंगला कैलिफोर्निया


यह जगह एक ऐसी घटना की निशानी है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. 1986 में जब शेर्नोबिल के एटामिक रिएक्टर में हुई दुर्घटना से हजारों लोग मारे गए तो आसपास का पूरा इलाका तहस नहस हो गया था. आज यह जगह टूरिस्ट के लिए ओपेन है. लोग यहाँ आकर उस भयानक त्रासदी को याद करते हैं.मैरी किन, एडिनबर्ग, ब्रिटेनप्लेग की भयानक मार झेल चुकी यह वह जगह है जहाँ की गलियाँ बीते दिनों की भयावह सच्चाईयाँ उजागर करती हैं. यहाँ कभी प्लेग के शिकार लोगों को सडकों पर यूँ ही छोड दिया गया था और वे तड़प तड़प कर मर गये थे. इस जगह पर अब टूरिस्ट की भीड लगती है. कई सारे लोग यहां सुपरनेचुरल ताकतों की तलाश करते हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard