आगरा। स्वाइन फ्लू के बुधवार को सात नए केस आए हैं। इस साल स्वाइन फ्लू के 138 केस आ चुक हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मार्च अंत तक स्वाइन फ्लू के लिए अलर्ट किया है। एसएन की माइक्रोबायोलॉजी लैब में तेज बुखार और सर्दी जुकाम से पीडि़त 22 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें कमला नगर निवासी 21 वर्षीय, पश्चिमपुरी निवासी 34 वर्षीय, गांधी नगर निवासी 23 वर्षीय और बाह निवासी 23 वर्षीय मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सिकंदरा निवासी तीन वर्षीय बालिका, सादाबाद निवासी तीन वर्षीय बच्चे में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। वहीं, 35 वर्षीय फीरोजाबाद निवासी मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस साल 453 स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। इसमें 138 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ डॉ। मुकेश वत्स ने बताया कि मार्च अंत तक स्वाइन फ्लू का खतरा है। तापमान बढ़ने के साथ एच1एन1 वायरस निष्क्रिय हो जाता है। एसएन में स्वाइन फ्लू मरीजों की निश्शुल्क जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है।

Posted By: Inextlive