महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ज़िले में संदिग्ध माओवादियों की ओर से किए गए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सात पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.


एडीजी नक्सल अभियान, आरके विज ने बताया, “हमारे पास गढ़चिरौली से जो सूचना मिली है उसके अनुसार, चमोरसी इलाके में पुलिस टीम नक्सल अभियान के बाद लौट रही थी कि एक बारूदी सुरंग धमाका किया गया.”छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले को नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. ये इलाका छत्तीसगढ़ के कांकेर और राजनांदगांव ज़िलों से लगा हुआ है.विज ने बताया कि इस घटना में सात पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में खोज अभियान तेज़ कर दिया है.अभी माओवादियों की तरफ़ से इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है.पुलिस का मानना है कि छत्तीसगढ़ में लगातार दबाव बढ़ा है, इसलिए छिटपुट घटनाओं को अंजाम देने के बाद माओवादी महाराष्ट्र की तरफ़ ज़्यादा सक्रिय हो रहे हैं.
ख़ास तौर से सब्यासाची पंडा के सीपीआई (माओवादी) छोड़ने और अपना अलग संगठन बनाने के बाद माना जा रहा है कि नक्सल गतिविधियां कमजोर पड़ी हैं. ऐसे में, माओवादी अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं.

Posted By: Subhesh Sharma