अच्‍छी बारिश भारतीय किसानों का सबसे बड़ा सपना होती है। आम जनता के लिए भी बारिश राहत का जरिया बनती है। इस साल जब पूरे देश ने सूखे का सामना किया और त्राहि त्राहि मच गयी तब हाल ही में मिली मानसुन की दस्‍तक से काफी लोगों ने सुकून की सांस ली है। पर क्‍या आप जानते हैं जब बारिश वाकई रूठी होती है तो वरुण देव को खुश करने के लिए भारतीय कैसी अजीबो गरीब रस्‍में निभाते हैं।


वरूण यजना
आप सोच रहें होंगे की वरूण यजना क्या है? दरअसल वरूण यजना बारिश के देवता वरूण देव को खुश करने के लिए निभाया जाने वाला रिवाज है। इस रिवाज के अंर्तगत तमाम पंडित पानी के ड्रमों में डूबकर भगवान शिव के नाम का 1,000 बार जप करते हैं। मानयता है कि ऐसा करने से भगवान अपने भक्त से खुश होते हैं और जल्द से जल्द मॉनसून लाते हैं। कई जगहों पर तो लोग आग के घेरे के अंदर ये पानी के ड्रम रखते हैं और फिर खुद को उसमें डुबा लेते हैं।

जंगल की राह
तेलंगाना में कुछ गांवों के निवासियों का मानना ​​है कि अगर वे अपने घरों को छोड़कर निर्वासित लोगों की तरह जंगल में पूरा दिन बिताएगें तो वरूण देवता उनकी ये तपस्या देखकर खुश होंगे और बारिश कर देंगे। एक वरिष्ठ मंत्री की पत्नी ने Talivela गांव के लोगों के साथ मिलकर बारिश लाने के लिए इस अनुष्ठान में भाग लिया था। बता दें कि इस रिवाज को लोग Vanavasam कहते हैं।

बोनालु फेस्टिवल
हैदराबाद में लोग ये फेस्टिवल मॉनसून आने की खुशी में मनाते हैं। यहां महिलाएं और पुरूष रंगीन तरह से सजते हैं और परेड निकालते हैं। इस परेड में वो अलग-अलग तरह के पर्फामेंस भी करते हैं।

नग्न सींचती खेत
सुनकर हैरान है ना? लेकिन ये पूरी तरह से सच है। यूपी के एक गांव में महिलाएं नग्न होकर खेत की सींचाई करती हैं। ये सींचाई वो रात के समय करती हैं। यहां पर मानयता है कि ऐसा करने से भगवान उनपर रहम करेंगे और फिर यहां भरपूर बारिश होगी। ये रिवाज सालों से चला आ रहा है और कभी भी इसपर किसी ने सवाल नहीं किया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma