- 1 फरवरी से 2 अप्रैल तक चला लोगों को वोटर बनाने का अभियान, निर्वाचन आयोग ने जताई खुशी

- वोटर लिस्ट में नाम हुआ शामिल, इस लोकसभा इलेक्शन में डाल सकेंगे वोट, ऑनलाइन बने 12,320 वोटर

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुराइट्स में वोटर बनने को लेकर जागरुकता आई है. ये बात पिछले 2 महीने में 69,926 लोगों ने वोटर बनकर साबित कर दी है. इस बार हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान 2 अप्रैल तक कुल 1,80,803 वोटर्स बढ़ चुके हैं. बढ़े हुए सभी वोटर लोकसभा इलेक्शन में वोट डाल सकेंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग 1 फरवरी से 2 अप्रैल 2019 तक बढ़े वोटर्स को वोटर कार्ड देने की भी तैयारी कर रहा है. वहीं बिल्हौर में सबसे अधिक 8,026 वोटर बढ़े, यहां के लोगों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से वोटर बनने के लिए आवेदन किए थे.

ऑनलाइन भी खूब बने वोटर्स

लोगों ने इस बार वोटर बनने के लिए घर बैठे भी जमकर आवेदन किए. नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) की वेबसाइट पर यह आवेदन ऑनलाइन किए गए. कानपुर डिस्ट्रिक्ट में 16,203 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए. इसमें 12,320 लोगों के आवेदन स्वीकार हुए और उन्हें वोटर बना दिया गया. 3,243 लोगों के आवेदन किसी न किसी कारण से रिजेक्ट कर दिए गए.

यह अच्छी बात है कि लोग वोटर बनने के प्रति जागरुक हुए हैं. 2 महीने में 70,000 वोटर बढ़ गए हैं. इस बार 12 हजार से ज्यादा लोग घर बैठे ऑनलाइन वोटर भी बने हैं. जल्द ही बढ़े वोटर्स का डाटा ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा.

-केहरी सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर नगर.

------------

इतने आवेदन प्रॉसेस में

ऑनलाइन आवेदन की बात करें तो सीसामऊ विधानसभा में 213 और कैंट में 103 लोगों के आवेदन अभी तक प्रॉसेस नहीं किए गए हैं. जबकि ऑफलाइन आवेदन में सीसामऊ से 2 लोगों के आवेदन रोके गए हैं. इसके अलावा सीसामऊ से 149, कैंट से 143, आर्यनगर से 1, महाराजपुर से 6 और गोविंद नगर में 1 व्यक्ति का आवेदन अभी बीएलओ स्तर से वैरीफिकेशन प्रॉसेस में है.

------------

किदवई नगर वाले पीछे रह गए

वोटर बनने की होड़ में किदवई नगर विधानसभा के लोग पीछे रह गए हैं. 2 महीने में सबसे कम आवेदन 2,868 किदवई नगर से आए हैं. इसके अलावा ऑनलाइन के माध्यम से 1600 लोग ही वोटर बन पाए. इसके अलावा बिल्हौर वालों ने जमकर 7,848 आवेदन किए, जिसमें 7796 लोग वोटर बन गए. इसके अलावा 230 लोग ऑनलाइन वोटर बनने में कामयाब रहे.

-------------

ऑनलाइन बढ़े वोटर

विधानसभा वोटर बने इतने हुए रिजेक्ट

बिल्हौर 230 92

बिठूर 378 9

कल्याणपुर 2969 585

गोविंद नगर 1636 829

सीसामऊ 251 8

आर्यनगर 812 330

किदवई नगर 1600 430

कानपुर कैंट 1050 785

महाराजपुर 3261 77

घाटमपुर 133 98

टोटल 12,320 3,243

--------------

निर्वाचन ऑफिस में दिए गए आवेदन

विधानसभा वोटर बने इतने हुए रिजेक्ट

बिल्हौर 7796 52

बिठूर 6625 84

कल्याणपुर 3642 11

गोविंद नगर 7186 60

सीसामऊ 4974 15

आर्य नगर 5750 2

किदवई नगर 2868 14

कानपुर कैंट 7559 473

महाराजपुर 5857 124

घाटमपुर 5349 1

टोटल 57,608 836

----------------

Posted By: Manoj Khare