- सवर्ण आरक्षण लागू होने के बाद साफ हुई स्थिति

देहरादून: केंद्र सरकार द्वारा चुनाव से पहले सवर्ण आरक्षण लागू करने के बाद अब प्रदेश के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 25-25 सीट का इजाफा किया गया है। राज्य के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की अभी कुल 350 सीटें हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर गढ़वाल में 100, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 100 और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में 150 सीट हैं। इस साल से एमबीबीएस में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी आरक्षण मिलना है। इस संबंध में एमसीआई के महासचिव डॉ। आरके वत्स ने राज्य सरकार को बीती 6 जून को पत्र भेजा था। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी एमबीबीएस में दाखिले में आरक्षण देने के लिए सीट वृद्धि का प्रस्ताव देने को कहा था। राज्य सरकार ने 25 परसेंट अतिरिक्त कोटा यानी अतिरिक्त 87 सीट की मांग एमसीआई से की थी। तीनों मेडिकल कॉलेजों में क्रमश: 25, 25 और 37 सीट बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। एमसीआई ने तीनों मेडिकल कॉलेजों में 25-25 सीट बढ़ाई हैं। जिसके बाद दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 175 और हल्द्वानी व श्रीनगर में 125-125 सीट हो गई हैं। अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा युगल किशोर पंत का कहना है कि 75 सीट बढ़ने से छात्रों को लाभ मिलेगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 15 फीसद सीट ऑल इंडिया व 85 फीसद राज्य कोटा की होती हैं।

Posted By: Inextlive