वेस्ट बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सात हजार से ज्यादा रिक्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्र 39 साल है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।7615 पद, वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्डPost : स्टाफ नर्स ग्रेड-2Age : 18-39 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास नर्सिंग में बीएससी की डिग्री हो। साथ ही जीएनएम में डिप्लोमा होनी चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये  210Last date to apply : 26-09-2018For details : www.wbhrb.in53 पद, नॉर्दर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेडPost :  स्टाफ नर्स, टेक्नीशियनAge : 30 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल/इंटर पास हों। साथ ही उनके पास नर्सिंग/रेडियोग्राफी में डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।ष्ठड्डह्लद्ग शद्घ द्बठ्ठह्लद्गह्म्1द्बद्ग2: 12-11-2018For details : www.nclcil.in20 पद, सीएमएचओ, राजनांदगांवPost : असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी (एएनएम)Age : 18-64 सालEducational qualification : कंडीडेट्स इंटर पास हों। साथ ही उनके पास एएनएम में डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये  300Last date to apply : 20-09-2018For details : rajnandgaon.nic.in19 पद, एनसीईआरटीPost : सीनियर कंसल्टेंट, डाटा मैनेजर, वेब डेवलेपर व अन्यAge : 22-30 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमसीए/बीटेक की डिग्री हो। साथ ही उनके पास हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग में अच्छी स्पीड होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 5-10-2018 से 16-10-2018For details : www.ncert.nic.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh