-आईआईए ऑडिटोरियम पनकी में लीड बैंक ने दिए अप्रूवल लेटर, आईआईए ने की बीमार इकाइयों के लिए ज्यादा धन स्वीकृत करने की मांग

KANPUR: आईआईए भवन, पनकी में फ्राईडे को पीएसबी 59 मिनट लोन को लेकर विशेष सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें उद्यमियों के अलावा प्रमुख बैंकों व जिला उद्योग केंद्र, एमएसएमई विकास संस्थान के अधिकारी भी मौजूद रहे। लीड बैंक बीओबी की तरफ से कॉन्टेक्टलेस बैकिंग के जरिए अप्रूव हुए 77 उद्यमियों के 5.90 करोड़ के लोन के अप्रूवल लेटर भी वितरित किए। इस दौरान आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की साथ ही बीमार इकाईयों को चलाने के लिए ज्यादा लोन दिए जाने की बात कही।

योजना से मिलेगी मदद

आईआईए के नेशनल प्रेसीडेंट ने कहा कहा कि जिन उद्यमियों को अपने कारोबार का विस्तार करना है उन्हें इस योजना से काफी मदद मिलेगी। जिला उद्योग के प्रवीन वाधवानी ने इस दौरान जेम पोर्टल पर उद्यमियों को रजिस्ट्रेशन के बारे में भी जानकारी दी। सेमिनार में आईआईए कानपुर के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, बीओबी के डीजीएम बृजेश कुमार सिंह, जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त सर्वेश्वर शुक्ल, एमएसएमई विकास संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर सुनील अग्निहोत्री, पंजाब सिंध बैंक के चीफ मैनेजर रसपाल सिंह व विजया बैंक के चीफ मैनेजर नीरज सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive