-शहर के रूद्रपुर रोड पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास देर रात हुई दुर्घटना

-गंभीर रूप से घायल तीन का गोरखपुर स्थित अस्पताल में चल रहा उपचार

GORAKHPUR: देवरिया जिले के रूद्रपुर रोड पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप मंगलवार की रात बारात से लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई समेत सात लोग एक ही गांव के हैं. हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का गोरखपुर स्थित विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

दे रात वापस जा रहे थे बाराती

सदर कोतवाली के ग्राम खोराराम के शुक्ल टोला के रहने वाले महेंद्र वर्मा के घर मंगलवार की शाम बारात बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहनपुर से गई थी. रात बारह बजे के बाद भोजन कर एक बोलेरो में सवार होकर बाराती अपने घर वापस जा रहे थे. वह देवरिया शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप पहुंचे थे कि बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई. हादसे में बोलेरो में सत्यनारायण उम्र (50) वर्ष पुत्र गिरिजा, उनके पौत्र सचिन उम्र (15) वर्ष पुत्र शंभू, बहादुर उम्र (50) वर्ष, अमेरिका उम्र (60) वर्ष पुत्र ठग निवासी खोराराम, सदर कोतवाली, चालक झुनझुन उम्र (23) वर्ष पुत्र दारोगा निवासी पिपराइच थाना रामपुर कारखाना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दलसिंगार पुत्र रामजस, दीपचंद, कन्हैया, रामखेलावन निवासी खोराराम को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचने पर दलसिंगार ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.

वर्जन-

वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. पेड़ से टकराने के चलते यह हादसा हुआ है.

शिष्य पाल, अपर पुलिस अधीक्षक

Posted By: Syed Saim Rauf