-दिल्ली में हुई नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की बैठक में नगर आयुक्त ने रखा प्रोजेक्ट

-गंगा बैराज पर उन्नाव की तरफ भी बनाया जाएगा एक और घाट, भैरवघाट मंदिर घाट भी बनाया जाएगा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में गंगा किनारे के निर्माण से अछूते 8 घाटों को नए सिरे से सजाया और संवारा जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने दिल्ली में हुई एनएमसीजी (नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा) की बैठक में यह प्रोजेक्ट दिया गया। एनएमसीजी के डायरेक्टर जनरल ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है। इसमें 2 नए घाट बनाए जाएंगे। गंगा बैराज पर निर्माणाधीन घाट के सामने ही उन्नाव की तरफ दूसरा नया घाट बनाया जाएगा। इसके अलावा भैरवघाट मंदिर के नाम से नया घाट बनाया जाएगा। 8 घाटों को संवारने की अनुमानित लागत 30 करोड़ लगाई गई है। मामले में नगर आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट को रखा गया है। मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा।

इन घाटों को बनाया जाएगा

-गंगा बैराज घाट उन्नाव की तरफ

-रानीघाट

-बाबा घाट

-बंगाली घाट

-डबकेश्वर घाट

-वाजिदपुर घाट

-शेखपुर घाट

-भैरवघाट मंदिर घाट

------------

इन घाटों को संवारा जा चुका है

-भैरवघाट

-मैग्जीन घाट

-परमट घाट

-सरसैया घाट

-गुप्तार घाट

-भगवतदास घाट

-सिद्धनाथ घाट

Posted By: Inextlive