हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम रिलीज हुई है। नेवी अफसर पर बनी इस फिल्म ने पिछले 5 दिन में करीब 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी इस फिल्‍म में नौसेना अधिकारी की वर्दी में काफी गलतियां सामने आ रही हैं। जिससे अब देखना यह है कि इन गलतियों से फिल्‍म की कमाई पर क्‍या असर पड़ेगा। आइए जानें ट्वीटर यूजर्स संदीप उन्‍नीथन द्वारा वर्दी में दिखाई गई इन 8 गलतियों के बारे में...


दूसरी गलती: फिल्म में अभिनेता अक्षय ने जो बैज लगाए हैं वो कारगिल 1999 का है। चौथी गलती: इसमें 2001-2002 का op पराक्रम यानी कि ऑपरेशन पाकिस्तान पराक्रम का मैडल भी लगा है। छठवीं गलती: इसमें अक्षय की वर्दी में 1972 से  मिलने वाला सिल्वर जुबली मैडल लगा है। आठवीं गलती: इसके अलावा अक्षय की वर्दी में बार कर्ल को रिवर्स दिखाया गया है। जब कि उस दौर में ऐसा नही था। नवीं गलती: फिल्म में अक्षय कुमार सिर्फ मूछों में नजर आ रहे हैं। जब कि नौसेना अधिकारी को बिना दाढ़ी के मूंछे रखने की परमिशन 1971 के बाद मिली है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra