किस इंसान की किस्‍मत कब चमक जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। लॉटरी जीतकर रातों-रात करोड़पति बनने की खबरें अक्‍सर सुनने में मिलती हैं। लेकिन इसे उलट दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बैठे-बिठाए ऐसी चीजें हासिल कर लेते हैं जिसकी दूसरी प्रति किसी के पास नहीं होती। तो आइए जानें 8 किस्‍मत वालों की कहानी जिनको मिला छप्‍पर फाड़ के.....


(1) contractor found $182,000 :-कहते हैं कि पैसे छुपाने की सबसे अच्छी जगह बॉथरूम ही होती है। इसीलिए जब 83 साल पुराने घर को रिकंस्ट्रक्ट किया गया तो उसमें कुछ ऐसा निकला जिसे देख सबके होश उड़ गए। हुआ यूं कि एक कांट्रैक्टर बॉब किट ने 2006 में काफी पुराने घर को रिनोवेट कर रहे थे, जैसे ही उन्होंने घर की बॉथरूम वाली दीवार को तोड़ा तो अंदर एक मेटल लॉकबॉक्स मिला। जोकि एक वॉयर के जरिए लटका हुआ था। बॉब ने जब बॉक्स को बाहर निकाला तो उसके अंदर 1,82,000 डॉलर रकम मिली, जिसके बाद बॉब ने घर के मालिक को सूचना दी।(3) Declaration of Independence :-
अगर अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस की कोई कॉपी आपके हाथ लग जाए तो आप काफी खुशकिस्मत होंगे। जी हां एक अमेरिकी व्यक्ित के हाथ ऐसी ही एक कॉपी लगी, जो वाकई रेयर थी। दरअसल एक आदमी ने मार्केट से एक पेंटिंग खरीदी जिसका फ्रेम काफी अट्रैक्टिव था। उसने यह पेंटिंग सिर्फ 4 डॉलर में खरीदी थी। जब वह घर आया तो उसने देखा कि पेटिंग में जो लिखा है, वह 4 जुलाई 1776 की घटना है यानी कि जिस दिन अमेरिका को इंडिपेंडेंस घोषित किया गया था। फिर क्या जैसे ही लोगों को पता चला तो इसकी नीलामी शुरु हो गई और अटलांटा के बॉयर डोनाल्ड सीर ने इसे 2,420,000 डॉलर में खरीद लिया।(5) collector found $200,000 in coins :-जेफ बिडलमैन जोकि जोन्सटाउन के रेयर क्वॉयन्स कलेक्टर हैं। एक दिन घर पर सफाई करते हुए इन्हें सीढ़ियों के पास एक होल दिखाई दिया। जिसे खोदने पर इन्हें गोल्ड क्वॉयन्स मिले। जिनकी फेस वैलयू 8,500 डॉलर थी। इसके बाद जब इसे बेचा गया तो यह तकरीबन 2,00,000 डॉलर की कीमत निकली।(7) 1.2 million dollars painting :-एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी कुछ फर्नीचर और पेंटिंग लेकर घर आया। उसने यह पेंटिंग सिर्फ 30 डॉलर में खरीदी थी। इस पेंटिंग को उसने दीवार पर टांग दिया। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि, इस फ्लॉवर पेंटिंग को मशहूर ऑर्टिस्ट Martin Johnson ने बनाया था। हालांकि बाद में हाउस्टन की The Museum of Fine Arts ने इसे 1.2 मिलियन डॉलर में खरीदा था। (8) rare movie poster :-


लारा स्टफलर जोकि पूर्व एंटीक डीलर रह चुकी हैं। उनके पास एक पेंटिंग ऐसी आई जिसमें 1930 के क्लॉसिक फिल्म 'All Quiet on the Western Front' का पोस्टर छपा हुआ था।Courtesy : www.oddee.com

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari