पीजीटी टीजीटी आैर प्राइमरी टीचरों के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। 40 साल तक उम्र वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।8000 पद, आर्मी पब्लिक स्कूलPost : टीजीटी, पीजीटी, पीआरटीAge : 40 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीएड की डिग्री होनी चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट, रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 500Last date to apply : 24-10-2018For details : http://aps-csb.in177 पद, टाटा मेमोरियल सेंट्रलPost :  साइंटिफिक ऑफिसर, नर्स, ऑफिस इंचार्ज व अन्यAge : 45 साल अधिकतम    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमडी/एमबीबीएस/पीएचडी/बीफार्मा/एमबीए/जेएनएम की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 300Last date to apply : 19-10-2018For details : https://tmc.gov.in/m_events/Events/JobDetail?jobId=118729 पद, आईआईटी, पटनाPost : जूनियर असिस्टेंट,डिप्टी रजिस्ट्रार, एमओ व अन्यAge : 50 साल

Educational qualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक/एमबीए/एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही उनके पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 1000Last date to apply : 5-11-2018 For details : www.iitp.ac.in10 पद, आरईसी लिमिटेडPost : फिक्स्ड टेन्योर एग्जिक्यूटिवAge : 40 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट ट्रेड में बीई/बीटेक/एमबीए/पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 25-10-2018For details : www.recindia.com

Posted By: Satyendra Kumar Singh