काम के लिए वह एक महिला का इस्तेमाल करते थे। ताकि लोगों को जाल में फंसाने के लिए उन्हें विश्वास में ले सकें।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : मडिय़ांव पुलिस ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के एक ठग गैंग को दबोचा। गैंग के सदस्य सस्ते दाम पर डॉलर का लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। उनके टारगेट पर डॉलर खरीदने वाले लोग रहते थे। इस काम के लिए वह एक महिला का इस्तेमाल करते थे। ताकि लोगों को जाल में फंसाने के लिए उन्हें विश्वास में ले सकें।

डॉलर के नाम पर दिया झांसा
सीओ अलीगंज दीपक कुमार ने बताया कि इंदिरानगर निवासी सुरेन्द्र कुमार की खुर्रमनगरमें बिजली की दुकान है। उनका कहना है कि बीते वर्ष जनवरी में उनकी दुकान पर एक महिला सामान लेने आई थी। महिला ने सामान के बदले में सुरेन्द्र को डॉलर दिया था। सुरेन्द्र ने महिला से डॉलर नहीं लिया था। इस पर महिला ने सुरेन्द्र से उनका मोबाइल नंबर ले लिया था। महिला ने तीन चार बार सुरेन्द्र से फोन पर बातचीत भी की थी। बातचीत के दौरान महिला ने सुरेन्द्र को अपने परिचित के पास डॉलर होने की बात बताई थी और सस्ते दाम में सुरेन्द्र को लाखों रुपये की कीमत के डालर दिलाने का झांसा दिया। महिला ने 10 जनवरी वर्ष 2018 को सुरेन्द्र को 2 लाख रुपये लेकर मोहिब्बुलापुर रेलवे स्टेशन बुलाया। सुरेन्द्र रुपये लेकर वहां पहुंचा। ठगों ने उससे रुपये लेकर कागज की गड्डी पकड़ा दी। पश्चिम बंगाल का गैंगपीडि़त सुरेंद्र मंगलवार को मडिय़ांव पुलिस पास पहुंचा। उसने बताया कि उनके साथ जिन लोगों ने ठगी की थी वह लोग मोहिब्बुलापुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और 9 टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 14 हजार रुपये कैश, 51 डॉलर, 13 मोबाइल और डॉलर के आकार की कागज की गड्डी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पश्चिम बंगाल निवासी साहेब मंडल, साजेब खान, रियाल मालिया, सादिकुल इस्लाम, नजरूल इस्लाम, रानाउद्दीन मंडल, अजदुल, बिहार निवासी मुकेश और लखीमपुर खीरी निवासी इस्माइल बताया।

Posted By: Mukul Kumar