जापान में एक सरकारी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में सभी नौ क्रू सदस्यों की मौत हो गई है।

टोकियो (आईएएनएस)। गुंमा के पहाड़ों में जापानी सरकार का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी नौ क्रू सदस्यों की मौत हो गई है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना के ठीक बाद शुक्रवार को ही दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई थी, जबकि अन्य सात की मौत शनिवार को हुई। अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर शुक्रवार की सुबह 10 बजे दुर्घटना का शिकार हुआ। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह हेलिकॉप्टर इलाकों के निरीक्षण के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में गया था, तभी नियंत्रण से बाहर हो गया।
रूस में भी क्रैश हुआ था सरकारी हेलिकॉप्टर
परिवहन मंत्रालय ने बताया कि बेल 412 ईपी नाम के इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल सरकारी विभाग में मई 1997 से ही किया जा रहा था। इससे पहले मार्च 2017 में इसी मॉडल का एक और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में भी नौ लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस इस दुर्घटना के कारण का पता लगाने में जुटी है। अगर हाल की बात करें तो इसी महीने साइबेरिया में रूस का भी एक सरकारी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी।

रूसी हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन क्रू मेंबर समेत 18 लोगों की मौत

मेक्सिको में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 97 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Posted By: Mukul Kumar