PATNA : नौबतपुर इलाके में अपराधियों का खौफ कम नहीं हो रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस बार बंधन बैंक के कर्मचारी को निशाना बनाया। अपराधियों ने हथियार के बल पर 90 हजार रुपये लूट लिए। घटना उस वक्त हुई जब बंधन बैंक का कर्मचारी कुंदन कुमार नौबतपुर थाना के करंजा गांव के ग्राहकों से बकाये ऋ ण की वसूली कर बाइक से दुल्हिन बाजार लौट रहे थे।

घात लगाए बैठे थे अपराधी

बैंककर्मी जैसे ही करंजा गांव से उत्तर पुल के समीप पहुंचे कि वहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर बाइक को रुकवाया और ग्राहकों से वसूले गए 90 हजार रुपये लूट कर फाय¨रग करते हुए फरार हो गए। सूत्र के मुताबिक घटना के दौरान बैंक कर्मी कुंदन की अपराधियों से हाथापाई भी हुई, लेकिन तीनों किसी तरह वहां से पैदल ही निकल भागे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी आसपास के गांव के ही हैं। घटना के बाद बैंककर्मी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की, लेकिन फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं सारण जिला के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत यमुना गांव निवासी बंधन बैंक कर्मी कुंदन ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Posted By: Inextlive