एक मां का अपने बच्‍चे से रिश्‍ता कुछ अनोखा होता है वो उसकी खुशी के लिए किसी हद तक भी जा सकती है। इसका एक उदाहरण क्‍वींसलैंड में दिखाई दिया जब एक 46 साल की उम्र में एक औरत ने अपनी ही बेटी के बच्‍चे की सेरोगेट मदर बन कर उसे जन्‍म दिया क्‍योंकि बेटी कुछ मेडिकल प्राब्‍लम्‍स के चलते पूरे समय तक गर्भ धारणा नहीं कर सकती थी।

कमजोर बच्चेदानी के चलते बेटी नहीं बन सकती थी मां
हाल ही में क्वींसलैंड की रहने वाली 46 साल थेरेसा होहेंहुस ने एक बच्चे को जन्म दिया। ये बच्चा उनकी बेटी का है जिसके लिए वे सेरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हुईं थीं। दरसल थेरेसा की बेटी एलिस होहेंहुस जो 25 साल की है 23 साल की उम्र में गर्भवती हुई थीं लेकिन 15 हफ्तों के बाद उनका गर्भपात हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि पुरानी मेडिकल प्राब्लम्स के चलते एलिस की बच्चेदानी कमजोर हो गयी है। जिसके चलते वो पूरे समय तक गर्भधारण करने में असर्मथ हैं और कभी मां नहीं बन पायेंगी। इसके बाद ही थेरेसा ने बेटी के बच्चे की सेरोगेट मदर बनीं।

ल्यूकोमिया का पड़ा असर
दरसल जब एलिस चार साल की थीं तब वे ल्यूकोमिया यानि रक्त कैंसर की शिकार हो गयी थीं। इसके बाद नौ साल की उम्र में वे दोबारा इस बीमारी की चपेट में आ गयीं। लंबे इलाज के बाद वे इस रोग से तो मुक्त हो गयीं पर इलाज के दौरान हुए रेडिएशन के असर से उन्हें स्कार्स और यूट्रस में दिक्कतें हो गयीं। जिसका असर उनके गर्भधारण पर भी पड़ा और डाक्टरों ने उन्हें बच्चे को जन्म देने में असर्मथ घोषित कर दिया।

बेटी के लिए कुछ भी
बच्चे को जन्म देने के बाद थेरेसा ने कहा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है। उन्होंने कहा कि एलिस मां ना बन पाने के बारे में जान कर बहुत दुखी हो गयी थी। उसकी तकलीफ देख कर वो भी बहुत दुखी हो गयी थीं और उन्होंने उसके लिए बच्चे को जन्म देने का फैसला किया। थेरेसा ने कहा कि उनकी उम्र को लेकर उनकी बेटी कुछ परेशान थी पर पूरा समय ठीक से निकल गया और अब वो उसके लिए एक और संतान को जन्म देने की इच्छा रखती हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Molly Seth