Sometimes a casual mistake can spoil your and your friend’s personal life so think before you speak.


मैं एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं पर मेरी प्रॉब्लम ये है कि कभी वह कहती है कि वह मुझसे प्यार करती है और कभी वह मुझे उसकी जिंदगी से चले जाने के लिए कहती है. मैं उसके इस बर्ताव से बहुत परेशान हूं. जब कभी मैं अपने घर में उसकी बात करने जाता हूं तो उसका डिसीजन चेंज हो जाता है. प्लीज हेल्प मी.-Vikas Seth

विकास, लगता है आप जिससे प्यार करते हैं उसे खुद ही नहीं क्लीयर है कि वह आपसे प्यार करती है या नहीं. घर में फिलहाल उसके बारे में बात ना करें. पहले उसे डिसाइड करने दें कि वह आपके साथ लांग टर्म रिलेशनशिप के लिए रेडी है या नहीं. उससे साफ-साफ पूछें कि वह आपसे प्यार करती है या नहीं. अगर वह ना कहती है तो उससे बात करनी बंद कर दें और उससे किसी भी तरह का कोई भी कांटैक्ट ना रखें. उसके बाद वह फिर से आपके पास आती है तो उसे साफ मना कर दें. जो बार-बार डिसीजन बदलता है वह स्थिर नहीं होता.


मैं और मेरी एक फ्रेंड बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. हमारी दोस्ती को लगभग 10 साल हो चुके हैं. मेरी फ्रेंड का हाल ही में एक ब्वॉयफ्रेंड बना है. प्रॉब्लम ये है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड बहुत इंसिक्योर है. मैं और मेरी फ्रेंड एक दिन मजाक-मजाक में एक-दूसरे को आई लव यू बोल रहे थे और वह बात उसके ब्वॉयफ्रेंड को बुरी लग गई और उसने मेरी फ्रेंड को मुझसे बात करने के लिए मना कर दिया. मेरी फ्रेंड ने इसका अपोज किया, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं, इसलिए उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से झूठ बोल दिया कि उसने मुझसे बात करनी बंद कर दी है. मैं इस सिचुएशन को सॉल्व करना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से उनके बीच में प्रॉब्लम्स हों.-Rahul देखिए राहुल, इस मामले में पूरी गलती उसके ब्वॉयफ्रेंड की नहीं है. उसे तो रिलेशनशिप में आए कुछ ही टाइम हुआ है. जाहिर सी बात है कि उसे आप दोनों की फ्रेंडशिप की गहराई नहीं पता होगी. ऊपर से आपने उसके सामने उसकी गर्लफ्रेंड को आई लव यू कहा तो उसे बुरा लगना जायज है. आपको सिचुएशन की ग्रैविटी समझनी चाहिए. खैर, आप तीनों मिलकर बात करें और उसे समझाएं कि ऐसा कुछ भी नहीं था और आप दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. आगे से इस बात का ख्याल रखें कि उनके ब्वॉयफ्रेंड के सामने कभी भी ऑफेंसिव बिहेव ना करें.

मेरी शादी को अभी पांच महीने ही हुए हैं. मैं और मेरे हसबैंड दोनों वर्किंग हैं इसलिए मुझे लगा कि वह घर की थोड़ी बहुत जिम्मेदारियां शेयर करेंगे पर ऐसा नहीं हुआ. मैंने शुरू में कोशिश की पर शायद उन्हें ये ईगो प्वॉइंट ज्यादा लगता है. एक बार उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि ये काम लड़कियों का है, मैं क्यों करूं. मुझे इनकी बात बहुत हर्ट कर गई. मैं क्या करूं? -Shreya

श्रेया आप घबराएं नहीं. अक्सर लडक़ों में ईगो प्रॉब्लम होती है और वह यह समझते हैं कि घर का काम सिर्फ फीमेल्स का होता है और उन्हें ये करने से उनकी प्राइड पर इफेक्ट पड़ेगा. इस सिचुएशन को पेशेंस से डील करें, लेकिन एकदम से सब कुछ चेंज हो जाएगा इसकी उम्मीद ना करें. उन्हें समझाएं कि आप और वह दोनों बाहर काम करते हैं इसलिए जितना प्रेशर और थकान उनको है उतना ही आपको भी है. आप उनसे डायरेक्ट कहने के बजाय अपने काम करवाने के तरीके में चेंज लाएं. आप ऐसे भी कह सकती हैं-‘क्या आप मेरे लिए ये काम कर सकते हैं मेरे सिर में बहुत दर्द है या फिर जब तक मैं सब्जी बना रही हूं तब तक आप ये काम कर दीजिए प्लीज. प्यार से काम बनाने में ही समझदारी है.

Posted By: Surabhi Yadav