PATNA : माया बदला हुआ नाम को लगातार फोन करता था महेश. हर बार यही कहता- 'तुम मुझसे शादी कर लो वरना अच्छा नहीं होगा. एक दिन तुम्हें मेरे पास आना ही है.' यह सिलसिला लगातार डेढ़ साल से चल रहा था. माया ने घर वालों से तो बात बताई लेकिन डर के मारे कोई कदम नहीं उठाया.


यह मामला हेल्पलाइन तब पहुंचा, जब महेश ने माया के पिता बैजनाथ प्रसाद को फोन करके कहा- बेटी की विदाई जल्दी करा दो, मैरिज सर्टिफिकेट मैंने बनवा लिया है' मालूम हो कि पांच बेटियों के पिता बैजनाथ प्रसाद सरकारी कर्मचारी हैं.

फोटो का किया फर्जी यूज
वीमेन हेल्पलाइन में दर्ज केस संख्या 2649-12 के तहत माया ने आरोप लगाया है कि महेश ने उसकी फोटो का मिसयूज किया है। दरअसल, महेश प्रसाद माया की ममेरी बहन का देवर है और आरा में रहता है। इधर, माया फुलवारीशरीफ के दुसौला गांव की रहने वाली है। चूंकि महेश रिलेशन में था, इसलिए दो साल पहले माया ने रेलवे का फॉर्म भरने के दौरान उसे अपने सर्टिफिकेट की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो दी थी। माया का कहना है कि उसी फोटो का मिसयूज हुआ है और मैरिज सर्टिफिकेट बनवाया गया है.

हेल्पलाइन को भी दी धमकी
इधर, जब मामला हेल्पलाइन पहुंचा, तब काउंसिलिंग के लिए फॉर्मल फोन महेश को किया गया। इस पर महेश ने काफी अपशब्द कहे और हेल्पलाइन को धमकी भी दी। फिलहाल मामले को फुलवारीशरीफ थाने में भी दर्ज करा दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन ने श्रीकृष्णापुरी थाने की मदद ली है.

Posted By: Inextlive