पुलिस नहीं सुनी तो पीडि़ता ने कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

कैंट थाने में कोर्ट के आदेश पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीडि़ता ने थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई की बजाय महिला को थाने से भगा दिया. इसके बाद पीडि़ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट के आदेश पर कैंट पुलिस ने अंशु पांडेय पुत्र नारायण पांडेय के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपित कानपुर नगर जिले के विधनू कला थाना क्षेत्र स्थित बाजपुर गांव का निवासी हैं.

साथ काम करते थे दोनों

युवती सिटी में स्थित एक शापिंग प्लाजा में कुछ साल पहले काम करती थी. वहां अंशु भी काम करता था. दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्रेम हो गया. पीडि़ता का आरोप है कि इसके बाद आरोपित उसके घर आने-जाने लगा. इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.

अचानक हो गया गायब

अचानक एक दिन वह अपना सामान लेकर गायब हो गया. बाद में जब युवती ने फोन पर शादी की बात की तो इंकार कर दिया. इंस्पेक्टर कैंट अरविंद कुमार गौतम का कहना है कि पीडि़ता के पिता की मौत हो चुकी है. लिव इन रिलेशनशिप का मामला है. कोर्ट के आदेश पर आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Posted By: Vijay Pandey