भीड़ कम होने पर बदला सिक्योरिटी प्लान, कल पैसेंजर्स के लिए बंद रहेगा गेट नंबर सात

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रेलवे के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम पर उठाया था सवाल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर दिन में अधिक भीड़ न होने के बाद भी सिविल लाइंस साइड से जंक्शन की ओर जाने वाले पैसेंजर्स को सिटी साइड की ओर भेजा गया। जबकि भीड़ की निगरानी के लिए रेलवे ने इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी इस्तेमाल किया है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रेलवे की इस व्यवस्था पर मंगलवार के अंक में सवाल उठाती हुई न्यूज पब्लिश की तो मंगलवार को रेलवे अधिकारियों ने सिक्योरिटी प्लान में बदलाव कर दिया।

पहले ही लिया था निर्णय

रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने स्नान पर्व के एक दिन पहले और एक दिन बाद सिविल लाइंस साइड से पैसेंजर्स की इंट्री बंद करने का निर्णय लिया था। इसे मकर संक्रांति पर लागू किया गया। लेकिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के अगले दिन मंगलवार को भीड़ अधिक न होने पर लोगों ने व्यवस्था का विरोध किया तो रेलवे अधिकारियों ने दोपहर में सिविल लाइंस साइड के एक गेट को पैसेंजर्स के लिए खुलवा दिया। इससे पैसेंजर्स को काफी राहत मिली। 24 जनवरी को प्रवासी भारतीय प्लेटफार्म नंबर छह से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गुरुवार को गेट नंबर सात आम पैसेंजर्स के लिए बंद रहेगा।

Posted By: Inextlive