- अयोध्या में युवक की हत्या के बाद रोड पर धरने पर बैठे लोगों ने कई बसों में आग लगाई

- गोरखपुर की बस पर भी उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी

- आरएम ने गोरखपुर की बसों के चालक-परिचालक को किया अलर्ट

GORAKHPUR: अयोध्या के मवई इलाके के युवक की बुधवार रात किसी ने हत्या कर दी. जिसके बाद गुरुवार को हत्या से गुस्साए लोग गोरखपुर-लखनऊमुख्य मार्ग पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उस रास्ते से गुजरती तीन से चार बसों को भी निशाना बनाते हुए उनमें आग लगा दी. गोरखपुर रीजन की एक बस पर भी पत्थरबाजी कर तोड़-फोड़ की गई. इस वजह से काफी देर तक मेन रोड पर आवागमन को रोक दिया गया. इसके बाद बवाल बढ़ता देख पीएससी को लगाया गया तब जाकर धीरे-धीरे मामला शांत हुआ.

लखनऊ जाने वाली बसों को अलर्ट

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर रीजन की बस नंबर यूपी-53-ईटी-9639 लखनऊ से पैसेंजर्स बैठाकर गोरखपुर की तरफ आ रही थी. बस अभी अयोध्या पहुंची थी कि प्रदर्शनकारियों ने उसे रोक लिया और उसमें तोड़फोड़ की. राहत की बात ये रही कि तोड़फोड़ से पहले सभी पैसेंजर्स बस से बाहर आ गए थे इसलिए उनको कोई चोट नहीं आई. जबकि प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए वहां पीएससी को लगाना पड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ और सड़क पर रोका गया आवागमन फिर से शुरू हो सका. इस संबंध में गोरखपुर के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि रीजन के सभी डिपो को सूचित कर उनके चालक-परिचालक को अलर्ट कर दिया गया है. उनसे स्थिति सामान्य देखकर ही बस को आगे बढ़ाने को कहा गया है. सफर के दौरान पैसेंजर्स की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.

Posted By: Syed Saim Rauf