कीनिया की राजधानी नैरोबी में एक नाइटक्लब में हुए बम धमाके में 14 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस के मुताबिक सोमवार तड़के इस नाइटक्लब में एक ग्रेनेड फेंका गया। हालांकि ये बम किस वजह से फेंका गया अभी इसकी जानकारी नहीं है।

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इस क्लब का नाम म्वौरास है। एजेंसी ने नैरौबी के एक उच्च पुलिस अधिकारी एरिक मुगांबी के हवाले से बताया कि, "प्रारंभिक जांच से ये पता चला है कि क्लब के अंदर एक ग्रेनेड फेंका गया है."

एक हफ़्ते पहले कीनिया ने इस्लामी चरमपंथी गुट अल शबाब के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए पड़ोसी देश सोमालिया में अपनी सेना भेजी थी। कीनिया अल शबाब को अपने देश में हाल ही में हुए कई अपहरणों के लिए जिम्मेदार मानता है। वहीं अल शबाब ने धमकी दी थी की अगर कीनिया की सेना वापस नहीं लौटती है तो वो जवाबी हमला करेगा।

कीनिया सरकार ने पिछले हफ़्ते घोषणा की थी की सोमालिया में ऑप्रेशन खत्म करने के बाद वो नैरोबी में अल शबाब के समर्थकों के खिलाफ़ कार्रवाई करेगी।

हवाई हमलावहीं एक ताज़ा घटनाक्रम में कीनियाई सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि सोमालिया में अल-शबाब के एक ठिकाने पर हवाई हमला हुआ है।

ये ठिकाना दक्षिणी तट किसमायो के बाहरी इलाक़े में था जो कि अल-शबाब का गढ़ है। कीनियाई सेना के प्रवक्ता ने ये नहीं बताया है कि हमला कीनियाई विमानों ने किया था या नहीं। वहीं अल शबाब ने कहा कि इस हमले में उनका कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Posted By: Inextlive