जमशेदपुर : गर्मी और हीट वेव में झुलस रहे शहरवासियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में 18 जून को मानसून के प्रवेश करने की संभावना है. इसके पूर्व लौहनगरी और आसपास के क्षेत्र में तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों के दौरान शहर और आसपास के क्षेत्र में आसमान में बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि शहर में शनिवार को बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 18 से 20 जून को भी शहर में बारिश होगी. विभाग के अनुसार 19 और 20 जून को शहर और आसपास के क्षत्र में झमाझम बारिश होने की संभावना है.

उमस से परेशानी

शुक्रवार को भी सूरज की तेज तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. हवा में बढ़ी नमी की मात्रा उमस बढ़ा रही थी. तेज धूप के कारण गरम हवा बह रही थी. दोपहर में तपिश के कारण तन बदन जल रहा था. शाम को आंशिक बादल छाने के साथ तेज हवा चलने से हल्की राहत मिली. गुरूवार की तुलना में शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 1.3 और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के कारण शहरवासी गर्मी से परेशान रहे. शुक्रवार को शहर का तापमान अधिकतम 41.8 और न्यूनतम 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस की अधिक है. इस दौरान हवा में आ‌र्द्रता अधिकतम 78 और न्यूनतम 30 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से लेकर मंगलवार तक शहर का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस, 19 को 39.0 और 20 जून को 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Posted By: Kishor Kumar