Bareilly : खुले आसमान के नीचे हंसते मुस्कुराते चेहरे से ट्यूजडे को विंडरमेयर 8वें थिएटर फेस्ट की शुरुआत हुई. फेस्ट में पहला शॉर्ट प्ले 'क्लॉउन परफार्मेंसÓ 'मिस्टर एंड मिस फिटÓ प्रेजेंट किया गया. इस प्ले के माध्यम से क्लाउन बने आर्टिस्ट नटराज हसरत ने उम्दा परफार्मेंस से समाज में आम आदमी के विचार को बदलने और इससे निकलने की जुगत में फंसे व्यक्ति की भूमिका को दर्शाने की कोशिश की. वहीं दिल्ली के थिएटर गैरेज के दूसरे प्ले में एक्टर व डायरेक्टर अश्वथ भट्ट ने सआदत हसन मंटो की जीवनी पर आधारित सोलो प्ले 'एक मुलाकात मंटो सेÓ प्रेजेंट किया. इसमें मंटो की सोच-विचार और बिगड़ते बनते देश के हालात को रिप्रेजेंट किया. एक्टर्स की परफार्मेंस ने ऑडियंस को खूब हंसाया और मंटो की स्थिति को परिचित कराया. वहीं सीईओ शिखा सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को प्रेजेंट किया जाने वाला प्ले 'मां मुझे टैगोर बना देÓ वेडनसडे के बजाय थर्सडे को शाम 6 बजे प्रेजेंट किया जाएगा.


हकीकत से कराया रूबरूट्यूजडे को विंडरमेयर में ऑडियंस का साक्षात्कार विवादित लेखक सआदत हसन मंटो से हुआ। मंटो की भूमिका में अश्वथ भट्ट ने एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन में भी न्याय किया। मंटो के संवाद 'मैं अफसाना क्यों कर लिखता हूं, खोल दो, कल सवेरे जो मेरी आंख खुलीÓ और 'दीवारों पर लिखनाÓ आदि ने दर्शकों को हंसाने के साथ ही कई सारी बातें चुपके से बता गया। अश्वथ भट्ट ने अपनी बेजोड़ परफार्मेंस से लोगों को हंसाया गुदगुदाया ही नहीं वरन् प्रेजेंट में देश के हालात पर  सोचने को भी विवश भी किया।

Posted By: Inextlive